Miss World 2021: कोरोना के चलते टली मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता, भारत की Manasa Varanasi समेत 17 कंटेस्टेंट्स संक्रमित
Miss World 2021 Cancelled: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है. मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) समेत 17 कंटेस्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
![Miss World 2021: कोरोना के चलते टली मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता, भारत की Manasa Varanasi समेत 17 कंटेस्टेंट्स संक्रमित Miss World 2021 Postponed After India Manasa Varanasi 16 Others Test COVID-19 Positive Miss World 2021: कोरोना के चलते टली मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता, भारत की Manasa Varanasi समेत 17 कंटेस्टेंट्स संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/b45ef39a9c8e535d3df1198b93e5c1de_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Miss World 2021 Cancelled Due To Corona Concerns: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. संक्रमण के मामले कई देशों में तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस महामारी का प्रभाव अब मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021Pageant) प्रतियोगिता पर भी पड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 17 कंटेस्टेंट्स कोरोना संक्रमित हुईं है जिनमें भारत की मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) भी शामिल हैं. कोरोना के मामले सामने आते ही फिलहाल के लिए मिस वर्ल्ड (Miss World 2021) प्रतियोगिता को टाल दिया गया है. इस बारे में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट (Miss Wprld Beauty Pegeant) के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से जानकारी दी गई है. सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से इस इवेंट को टाल दिया गया है.
मालूम हो आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर मिस वर्ल्ड (Miss World Grand Finale) का ग्रैंड फिनाले होने वाला था. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से इवेंट को टाल दिया गया है. 90 दिनों के भीतर दोबारा से प्रतियोगिता को प्यूर्टो रिको (Pureto Rico) में रीशेड्यूल किया जाएगा. इस फैसले को मिस वर्ल्ड 2021 इवेंट में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों और प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद ही लिया गया है. इसके अलावा और भी ज्यादा सुरक्षा उपाय का इंतजाम किया गया है. सभी संक्रमित कंटेस्टेंट को निगरानी में रखा गया है.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ें: Monalisa Video: क्रॉप टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनकर घबराईं मोनालिसा, कमर लचकाते हुए वीडियो में दिखाई अदाएं
जारी किए गए बयान में ये भी बताया गया है कि कंटेस्टेंट अपने देश तभी वापस जा सकते हैं जब स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से उन्हें जाने की अनुमति मिलेगी. मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मिस वर्ल्ड (Miss World) के ताज के लिए हम अपने कंटेस्टेंट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)