Mission Impossible 7 में टॉम क्रूज ने तेज रफ्तार ट्रेन के ऊपर की शूटिंग, Video हुआ वायरल
इसमें कोई शक नहीं कि टॉम शायद दुनिया के सबसे बड़े ऐक्शन स्टार्स में से एक हैं. बॉलिवुड में अक्षय कुमार ऐक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं और वो तक इस एक्टर को फॉलो करते हैं.
हॉलीवुड के सुपर स्टार टॉम क्रूज ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. फिल्म का एक स्टंट सीन लीक हुआ है. इस वीडियो में टॉम क्रूज ट्रेन पर स्टंट सीन फिल्मा रहे हैं. आपको बता दें, हाल ही में इसी फिल्म के लिए टॉम क्रूज का बाइक स्टंट भी वायरल हुआ था.
वीडियो में टॉम क्रूज फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के साथ एक ट्रेन की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, ट्रेन में स्टंट को-ऑर्डिनेटर मौजूद थे. टॉम क्रूज अपने पूरे क्रू के साथ तेज रफ्तार से दौड़ता हुई रेलगाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं और ये वीडियो बहुत ही कमाल का है.
कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग में पहले ही देरी हो चुकी है. यही वजह है कि फिल्म को जहां पहले जुलाई 2021 में रिलीज होना था, लेकिन अब यह 19 नवंबर, 2021 में रिलीज होगी. यही नहीं, दिलचस्प बात ये भी है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 8 की भी तैयारी है और ये नवंबर 2022 में रिलीज होगी. इस तरह टॉम क्रूज के फैन्स के लिए जबरदस्त खुश खबरी है.
आपको बता दें, टॉम को दुनिया के अत्याधिक प्रभावशाली लोकप्रिय व्यक्तित्व का दर्जा दिया गया है. टॉम तीन अकादमी पुरस्कारों के लिए नामित हुए और उन्होंने तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीते हैं. साल 1990, 1991 और 1997 में, पीपल पत्रिका ने टॉम की गिनती दुनिया के 50 सबसे ख़ूबसूरत लोगों में की. साल 1995 में उनको फिल्मी-इतिहास में 100 आकर्षक अभिनेताओं में भी शामिल कियागया था.