Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 1: टॉम क्रूज स्टारर मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन’ या ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ बीते दिन यानी 12 जुलाई को भारत में रिलीज हुई थी. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म को पहले दिन ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसने इंडिया में अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को भारत में क्रिटिक्स से पॉजीटिव रिव्यू मिला था वहीं दर्शकों से भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा है. वहीं 61 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में दमदार एक्शन करते देखे फैंस खूब सीटी बजा रहे हैं. टॉम क्रूज एक्शन के साथ-साथ इमोशनल सीन में भी काफी इम्पेस करते हैं. एक सीक्रेट मिशन पर बेस्ड ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की कमाई की बात करें तो फिल्म को ओपनिंग दमदार रही है और इसने पहले दिन जमकर नोट छापे हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में अवेलेबल है. इसी के साथ फिल्म के वीकेंड पर जबदस्त कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है.
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में हेले ने भी किया है दमदार एक्शन
बता दें कि क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी स्पाई एक्शन फिल्म को इसके शानदार एक्शन सींस, टॉम क्रूज़, को-एक्टर हेले एटवेल और अन्य स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है. हेले ने भी फिल्म में कुछ बेहद इम्प्रेसिव स्टंट किए हैं.रेबेका फर्ग्यूसन इस फिल्म में इल्सा फॉस्ट के रूप में नजर आई हैं. रेबेका के एक्शन सीन भी कमाल के हैं. एसाई मोरालेस ने गेब्रियल की दमदार भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: -Asim Riaz Birthday: बचपन से ही मॉडल बनना चाहते थे असीम, जम्मू से ऐसे तय किया बिग बॉस का सफर