27 साल की मिथिला पालकर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बिना किसी गॉडफादर और फिल्मी बैकग्राउंड के मिथिला ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी बेहतरीन जगह बनाई है. मिथिला जब 23 साल की थीं तो उन्होंने अन्ना केंड्रिक के कप सॉन्ग का मराठी वर्जन गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मिथिला का वो वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हुआ था.


एक दिन में ही उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स 5,000 से 45,000 पहुंच गए थे. यह 2016 की बात है जब इंडिया में यूट्यूब का क्रेज उतना ज्यादा भी नहीं था. इसके बाद मिथिला वेबसीरीज लिटिल थिंग्स में नज़र आईं जिसमें उन्होंने काव्या कुलकर्णी का किरदार निभाकर चर्चा बटोरी. इसके बाद वो बिंदास ओरिजिनल्स की 'गर्ल इन द बिग सिटी' में नजर आईं.



अपनी गर्ल नेक्स्ट डोर छवि से रिलेट करने वाली मिथिला कहती हैं-जो भी किरदार मैं निभाती हूं, उनमें अपना अंश पाती हूं, जब भी मैं किसी रोल के लिए ऑडिशन देती हूं तो किरदार के बारे में जानकर ये लगता है कि वो मुझे ढूंढ रहा था और मैं उसे.



डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली मिथिला ने 2018 में फिल्म कारवां से डेब्यू किया था जिसमें वह इरफान खान और दिलकर सलमान जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखी थीं.



अपने करियर पर मिथिला ने एक इंटरव्यू में कहा, जब दो साल पहले नेटफ्लिक्स के साथ लिटिल थिंग्स वेबसीरीज की दो साल की डील साइन हुई तो उन्हें बेहद खुशी हुई थी. मिथिला ने कहा, जिस प्लेटफॉर्म पर सेक्रेड गेम्स और नार्कोस जैसे टाइटल मौजूद हैं,वहां अपनी मौजूदगी देखकर अच्छा लगता है. लिटिल थिंग्स की बेस्ट बात ये है कि इससे दुनिया का कोई भी व्यक्ति रिलेट कर सकता है.



मिथिला की अगली फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही नेटफ्लिक्स के लिए बन रही फिल्म 'त्रिभंगा' है जिसमें काजोल भी नजर आएंगी. उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर मिथिला ने कहा, हम उनकी कुछ कुछ होता है जैसी फ़िल्में देखकर बड़े हुए हैं. यह उनका डिजिटल डेब्यू है. मैं बहुत खुश हूं.