अभिनेत्री मिथिला पालकर मानती हैं कि ओटीटी माध्यम के कारण ही उन्हें लोकप्रियता मिल पाई है. हालांकि उनका कहना है कि अब भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं.
पालकर का कहना है कि जब डिजिटल आया तो उस पर वो कंटेट बन रहा था जिसमें मैं काम करना चाहती थी. मुझे खुशी है कि मैं डिजिटल क्रांति का एक हिस्सी बनी. पर्सनली मुझ में दूरदर्शिता की कमी है तो मुझे नहीं पता भविष्य में क्या होगा लेकिन अभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जहां खड़ा उससे मैं खुश हूं. मुझे खुशी है कि अब इंटरनेट एक मनोजरंजन का माध्यम है. मैं इसे एक अवसर के रूप में देखती हूं. ” बता दें पालकर ने 2018 में आई कारवां के साथ बॉलीवुड में फुल फ्लेज्ड डेब्यू किया था.
पालकर कहती हैं, “मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए यह सबसे अच्छा समय है. अब सभी एक ही प्लेग्राउंड पर खेल रहे हैं जो कि बहुत एक्साइटिंग है. यह वह बात थी जिसके लिए हम इतने सालों से संघर्ष कर रहे थे. आखिरकार हम वहां पहुंच ही गए जहां जो कहानियां हम कहना चाहते हैं वह कह सकें. हम हीरो या हिरोइन की कहानी नहीं सुनाना चाहते. हम लोगों के बारे में कहानियां कहनी शुरू की हैं. यह बहुत अच्छा है कि हम सभी एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं और सभी मीडियम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.”
हालांकि कई वेबसीरीज की हिस्सा रहीं पालकर यह भी कहती हैं वह फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेंगी. वह कहती हैं, “क्योंकि मैं ओटीटी कर रही हूं तो इसका यह मतलब नहीं कि मैं फिल्में नहीं करूंगी. मैं निश्चित रूप से खुद को 70 एमएम स्क्रीन पर देखना चाहती हूं. यह शानदार है कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और फिल्म एक्टर या ओटीटी एक्टर जैसा कोई भेद नहीं है. ”
यह भी पढ़ें:
Photos: जिस Gym में Sushant Singh Rajput के साथ जाती थीं Rhea Chakraborty, वहीं फिर हुईं स्पॉट