जब सामने आई थी Sridevi और Mithun Chakraborty की गुपचुप शादी की खबर, एक्टर की वाइफ ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!
Sridevi Mithun Chakraborty Affair: ना सिर्फ श्रीदेवी बल्कि मिथुन का नाम रंजीता (Ranjeeta), योगिता बाली (Yogita Bali), सारिका (Sarika) जैसी नामचीन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है.
![जब सामने आई थी Sridevi और Mithun Chakraborty की गुपचुप शादी की खबर, एक्टर की वाइफ ने उठाया था चौंकाने वाला कदम! Mithun Chakraborty and Sridevi secret marriage rumours made actor wife Yogita Bali insecure जब सामने आई थी Sridevi और Mithun Chakraborty की गुपचुप शादी की खबर, एक्टर की वाइफ ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/b3980a74abba8725043f06fab5985c7b1658548458_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sridevi Mithun Chakraborty Love Story: अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने अपने समय के चर्चित एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से गुपचुप शादी कर ली थी. आपको बता दें कि मिथुन (Mithun) पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में श्रीदेवी और मिथुन की शादी की बात जब एक्टर की वाइफ योगिता बाली को मिली तो घर में जमकर हंगामा हुआ था. ना सिर्फ श्रीदेवी बल्कि मिथुन का नाम रंजीता (Ranjeeta), योगिता बाली (Yogita Bali), सारिका (Sarika) जैसी नामचीन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है.
बहरहाल, ख़बरों की मानें तो मिथुन और श्रीदेवी की शादी की बात पता चलते ही योगिता ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. घर में मचे हंगामे को देखते हुए मिथुन ने श्रीदेवी का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद श्रीदेवी फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ साल 1996 में शादी करके चर्चाओं में आई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें श्रीदेवी और बोनी कपूर की वाइफ मोना शौरी कपूर आपस में अच्छी दोस्त थीं और मोना ने तो श्रीदेवी को अपने घर में रहने के लिए जगह भी दी थी. कहते हैं कि मिथुन को इस बात का शक था कि श्रीदेवी और बोनी के बीच नजदीकियां हैं.
ऐसे में मिथुन का शक दूर करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी को राखी तक बांधी थी. बहरहाल, मिथुन से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी की नजदीकियां बोनी से बढ़ीं. आपको बता दें कि जब यह बात मोना शौरी कपूर को पता चली तब वे गहरे सदमे में चली गईं थीं.
जब Priyanka Chopra के साथ उड़ी थीं Akshay Kumar के अफेयर की खबर, Twinkle Khanna ने उठाया था ये स्टेप!
Katrina Kaif को स्कर्ट में देखकर जब गुस्सा हो गए थे Salman Khan, कही थी ये बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)