Mithun Chakraborty: कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, एक हादसे के चलते बदला फैसला और बन गए बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'
Mithun Chakraborty Birthday: मिथुन दा का जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था पर अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत आज वो करोड़ों के मालिक हैं.
Mithun Chakraborty Life Facts: आज मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का 72वां बर्थडे है. मिथुन दा 90 के दशक के नंबर वन स्टार रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मिथुन ने 1976 में आई फिल्म मृगया से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली फिल्म डिस्को डांसर से. इस फिल्म का गाना 'आई एम अ डिस्को डांसर' आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. भारत में ये पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.
मिथुन दा का जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था पर अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत आज वो करोड़ों के मालिक हैं. मिथुन कभी नक्सली थे. मिथुन दा का जन्म 16 जून 1950 को कलकत्ता में हुआ था. बीएससी की पढ़ाई के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से ग्रेजुएशन किया. मिथुन दा पढ़ाई के बाद नक्सलियों के ग्रुप से जुड़कर नक्सली बन गए थे.
उनके परिवार को उनका नक्सली बनना गंवारा नहीं था लेकिन, एक रोज मिथुन के भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिसके बाद मिथुन घर लौट आए और फिर मुड़कर नहीं देखा. 80 का दशक मानो उन्हीं के नाम था. लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब मिथुन दा की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं थीं. 1993 से 1998 तक उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप हुईं. लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी मिथुन के स्टारडम पर इसका असर नहीं पड़ा. इस दौर में भी मिथुन ने लगातार 12 फिल्में साइन की थीं.
मिथुन दा की मुलाकात फिल्म 'जाग उठा इंसान' के सेट पर योगिता बाली (Yogita Bali) से हुई. ऐसे में दोनों शूटिंग के दौरान करीब आ गए. मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुद कबूल भी किया है कि उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) से गुपचुप शादी कर ली थी. लेकिन श्रीदेवी चाहती थीं कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक देकर उनके पास आ जाएं लेकिन योगिता के लिए उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया. फिलहाल योगिता और मिथुन के चार बच्चे हैं. तीन बेटे मिमोह, नामाशी और उस्मय और उन्होंने उनकी बेटी दिशानी को गोद लिया है. मिथुन चक्रवर्ती की नेटवर्थ 282 करोड़ रुपए है. वो एक्टिंग के अलावा, बिजनेस, होस्ट के तौर पर शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें
OTT डेब्यू से पहले Raveena Tandon ने क्यों ठुकराई 20 स्क्रिप्ट, खुद किया ये बड़ा खुलासा