एक्सप्लोरर
जब डिस्को किंग को करना पड़ा था फिल्मी पार्टियों में डांस, ये थी मजबूरी की बड़ी वजह
एक वक्त ऐसा भी था जब बड़ी-बड़ी पार्टियों में मिथुन चक्रवर्ती डांस कर अपना पेट भरा करते थे.
![जब डिस्को किंग को करना पड़ा था फिल्मी पार्टियों में डांस, ये थी मजबूरी की बड़ी वजह Mithun Chakraborty remebers struggling dance disco king dances in big parties for food जब डिस्को किंग को करना पड़ा था फिल्मी पार्टियों में डांस, ये थी मजबूरी की बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/355b437d7f3256337dae9bd15fe37bc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मिथुन चक्रवर्ती
फिल्मी दुनिया में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके स्टाइल, उनके डांस, उनके डायलॉग, उनकी हर एक चीज पर फैंस दिल लुटा कर प्यार की बारिश करते हैं. लेकिन एक वक्त मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी में ऐसा भी देखा है जहां उन्हें खाने के लिए फिल्मी पार्टियों में डांस करना पड़ता था. जी हां बड़ी-बड़ी पार्टियों में मिथुन चक्रवर्ती डांस कर अपना पेट भरा करते थे. उस वक्त उनके पास खाना खाने के लिए पैसे तक नहीं हुआ करते थे.
हुनरबाज : देश की शान के मंच पर आए मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी इस दुख भरी दास्तान को दुनिया के सामने पेश किया था और अपने स्ट्रगल डेज के उन दिनों को याद कर बताया था कि जब वह मुंबई आए थे, तो उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी, खाने के लिए पैसे नहीं थे, वह बिल्डिंग की छत पर टंकी के पीछे छुपकर सोया करते थे ताकि गार्ड उन्हें पकड़कर बाहर ना निकाले.
![जब डिस्को किंग को करना पड़ा था फिल्मी पार्टियों में डांस, ये थी मजबूरी की बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/f40f1d02f1e3d40d8d1c0f933aacaca0_original.jpg)
जिस-जिस ने मिथुन चक्रवर्ती की दुख भरी दास्तां सुनी वह अपने जज्बात को बहने से रोक नहीं पाया. मिथुन चक्रवर्ती को उस वक्त लगने लगा था कि कोई भी डायरेक्ट है उन्हें अपनी फिल्मों में हीरो का रोल ऑफर नहीं करेगा. ऐसे भी मिथुन चक्रवर्ती ने हीरो का सपना छोड़ विलेन बनने का सपना देखना शुरू कर दिया. मिथुन चक्रवर्ती का डांस उनका प्लस प्वाइंट है. दुनिया उनके डांसिंग मूव्स की कायल है और इसी डांस के चलते उन्हें कुछ रोल्स ऑफर होना शुरू हो गए थे.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी डांसिंग स्किल से लोगों को दीवाना बनाने की ठानी तो आगे चलकर ठीक वैसा ही हुआ . क्या आप जानते हैं एक दफा ऐसा भी हुआ था कि देवानंद ने जैकी दा को मिथुन चक्रवर्ती से रिप्लेस कर दिया था क्योंकि जैकी दा को इतना बेहतर डांस नहीं आता था जितना मिथुन चक्रवर्ती को आता था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)