अभिनेत्री मदालसा को फैन्स शो में तो पसंद करते ही हैं, साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी राज कर रही हैं. फैन्स उनकी हर फोटो और वीडियो को खूब पसंद करते हैं. हाल ही में मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


मदलसा ने शेयर की डांस वीडियो


शेयर किए गए इस वीडियो में मदालसा शर्मा अपने शो के को-एक्टर के साथ गाने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. मदलसा का ये वीडियो फैन्स को इतना पसंद आया की अपलोड होने के कुछ ही देर बाद वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में मदालसा ने ब्लैक साड़ी पहनी है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं फैन्स भी उनकी खूबसूरती और डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आपके बता दें कि मदालसा शर्मा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से साल 2018 में शादी की थी. वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस है.





शीला शर्मा की बेटी है मदलसा


मदालसा शर्मा फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है वो 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी है. शीला ने अपने करियर में कई बड़ी और हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए है. उन्होंने 90 के दशक में आई महाभारत में देवकी का रोल भी निभाया था.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने पहना रुबीना दिलाइक जैसा स्वेटशर्ट, यूजर ने पूछा- उधार ली है या चुराई है?


TMOK: जेठालाल की नई मुश्किल...दादा की लाठी और पिता के आदेश के बीच फंसे टप्पू के पापा