Twitter पर बहस, अश्लीलता फैलाने पर गिरफ्तार हुईं Poonam Pandey तो न्यूड होकर Milind Soman कैसे बच गए?
एक तरफ पूनम पांडे को बीच पर म्यूजिक वीडियो शूट करने पर अश्लीलता फैलाने का दोषी करार देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गोवा के बीच पर न्यूड दौड़ लगाकर मिलिंद तारीफ पा रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स को यह बात गले से नहीं उतर रही है. उन्हें इसमें जेंडर डिस्क्रिमिनेशन नज़र आ रहा है.
मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूनम पर आरोप है कि एक सरकारी संपत्ति में अश्लील वीडियो शूट किया.दक्षिण गोवा जिले के कोनकोना शहर के कई रहवासियों ने इस शूटिंग के लिए सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया था. इसके बाद दो पुलिसकर्मी (निरीक्षक तुकाराम चव्हाण और एक कॉन्स्टेबल) को निलंबित कर दिया गया. कानकोना शहर के चापोली बांध पर शूट के दौरान अश्लीलता को लेकर बुधवार को पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
वहीं, दूसरी तरह बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने अपना 55 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए बीच पर न्यूड होकर दौड़ लगायी. इस फोटो को मिलिंद ने ट्विटर पर शेयर किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिज़िक की जमकर तारीफ की गई. एक तरफ पूनम पांडे को बीच पर म्यूजिक वीडियो शूट करने पर अश्लीलता फैलाने का दोषी करार देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, गोवा के बीच पर न्यूड दौड़ लगाकर मिलिंद तारीफ पा रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स को यह बात गले से नहीं उतर रही है. उन्हें इसमें जेंडर डिस्क्रिमिनेशन नज़र आ रहा है.
नज़र डालते हैं इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर्स की कुछ ट्वीट्स पर...
डायरेक्टर अपूर्व असरानी का ट्वीट सबसे ज्यादा वायरल हुआ. उन्होंने लिखा, पूनम और मिलिंद दोनों ने गोवा में स्ट्रिप किया. पांडे ने कम और मिलिंद ने पूरा स्ट्रिप किया. अश्लीलता के लिए पूनम क़ानूनी पचड़े में फंस गई हैं. सोमन को 55 साल की उम्र में फिट बॉडी के लिए तारीफें मिली हैं. मुझे लगता है कि हम न्यूड महिलाओं की अपेक्षा न्यूड पुरुषों के प्रति ज्यादा दयालु हैं.
#PoonamPandey & #MilindSoman both stripped down to their birthday suits in #Goa recently. Pandey partly, Soman completely. Pandey is in legal trouble--for obscenity. Soman is being lauded for his fit body at age 55. I guess we are kinder to our nude men than to our nude women. ???? pic.twitter.com/qQ9UFQIYXJ
— Apurva (@Apurvasrani) November 4, 2020
This! https://t.co/LvRDSQU8rO
— Natasha ???? نتاشا (@nuts2406) November 5, 2020
मिलिंद सोमन को उसी काम के लिए तारीफ मिली जिसके लिए पूनम पांडे के विरुद्ध एफ़आईआर की गई...इसलिए फेमिनिज्म जरूरी है.
@harshaag_15 Milind Soman applauded for the same for which FIR is filed against Poonam Pandey
This is why Feminism is important???? — imravikumar (@imrichie13) November 5, 2020
मिलिंद करे तो कूल, पूनम पांडे करे तो पुलिस कम्प्लेन
Milind Soman kare toh cool, Poonam Pandey kare toh police complaint!!
Is this feminism ????https://t.co/NgLrVctuz5 pic.twitter.com/3YNDr51Ds6 — . (@harshaag_15) November 4, 2020
It is not my case to approve/disapprove either but we should pause and think how hypocritical we are as a society!!!
On the same day we react differently to two different images. Skin show by men is OK but by women ❌❌❌ ???????????????????????????? pic.twitter.com/XWwhOXHOTf — Amitabha Bandyopadhy (@abandopa) November 4, 2020
So unfair. You have Milind Soman running Au Naturel and then turn prude at Poonam Pandey. Gender discrimination ???????????? https://t.co/uHTD25GF1K
— Prosenjit Datta (@ProsaicView) November 5, 2020