हॉटहिट्स नामक ऐप और अन्य वेबसाइट्स के लिए कई बोल्ड फिल्मों में काम कर चुकीं जोया ने राज कुंद्रा की ओर से मिले ऑफर के बारे में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान जोया ने कई दावे किए हैं. 


जोया ने दावा किया है कि राज कुंद्रा के पर्सनल असिस्टेंट/बिजनेस एसोसिएट उमेत कामत ने कॉल कर हॉटशॉट्स ऐप के लिए जोया को एडल्ट वीडियोज में काम करने के लिए कई बार कॉल किया था. फरवरी महीने में गिरफ्तारी के दो दिन पहले तक उमेश कामत जोया राठौड़ को काम करने के लिए मनाने की कोशिशें कर रहा था.


जोया का दावा है कि उमेश कामत ने मुम्बई से बाहर होने की बात कह कर जोया को ऑफिस में मिलने की बजाय उसे वॉट्सऐप कॉल के जरिए ही न्यूड ऑडिशन करने की पेशकश की थी मगर जोया ने इससे इनकार कर दिया था. इसके बावजूद उमेश कामत उससे बार बार काम के ऑफर को लेकर फोन किया करता था.


जोया ने इस तरह से वॉट्सऐप कॉल पर न्यूड ऑडिशन देने, बिना स्क्रिप्ट को जाने, और पहले से और बोल्ड सीन्स देने से मना कर दिया था मगर कामत फरवरी में गिरफ्तार होने से दो दिन पहले तक उसे 20,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काम का ऑफर देता रहा और उसे मनाता रहा.


जोया ने दावा किया कि 'रॉय' नामक एक शख्स (असली नाम नहीं भी हो सकता है) भी हॉटशॉट्स के लिए काम करता था और उसके फोन भी जोया को अक्सर आया करते थे.


जोया को रॉय ने कहा था कि वो यूके बेस्ड है और वो हॉटशॉट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न्यूड वेब सीरीज बना रहा है जिसमें पूरी तरह से न्यूडीटी होगी और यही वजह है कि उसे प्रतिदिन काम के हिसाब से 70,000 रुपये तक मिलेंगे.


जोया के मना करने पर रॉय ने जोया से कहा कि वो पहले से ही बोल्ड फिल्में कर रही है तो ऐसे में उसकी न्यूड वेब सीरीज में काम करने में क्या ऐतराज है? इससे संबंधित फोन और मैसेजज भी लगातार उसके की तरफ से जोया को आते थे.


रॉय ने जोया को बताया था कि वो यूके बेस्ड है मगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी में बननेवाले न्यूड किस्म के वीडियोज़/वेब शोज से संबंधित उसका पूरा सेट-अप सिंगापुर में बेस्ड है.


जोया ने एबीपी न्यूज को बताया कि उसने यश ठाकुर के साथ उनके मालिकाना हक वाले न्यूफ्लिक्स ऐप के लिए बोल्ड शो में भी काम किया था. जोया ने 2017 में ब्रेक लेने के‌ बाद 2020 में यश ठाकुर के इसी शो से वापसी की थी. 


यश ठाकुर के राज कुंद्रा से जुड़े होने के बारे में जोया को कोई जानकारी नहीं है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद ही जोया को पता चला कि उमेश कामत राज कुंद्रा के लिए काम करता था.


जोया ने बोल्ड फिल्मों और वीडियोज में काम (2011 से) करना बाद में शुरू किया था. इससे पहले उन्होंने सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं, सौभाग्यवती भव और फियर फाइल्स जैसे शोज में काम किया था.