Money Heist Season 5 Volume 2 Release: मनी हाइस्ट सीजन 5 वॉल्यूम 2 दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होने जा रहा है. मनी हाइस्ट का सीजन 5 सितंबर में रिलीज हुआ था. स्पैनिश हाइस्ट क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरिज सीजन 5 का वॉल्यूम 2 दिसंबर 3 को रिलीज होगा. मनी हाइस्ट के सीजन 5 के पहले पार्ट में काफी एक्साइटिंग चीजें दर्शकों को देखने को मिली थीं. वहीं अब वॉल्यूम 2 में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. मनी हाइस्ट सीजन 5 वॉल्यूम ट्रेलर देखकर तो यह लगता है कि इस बार स्टोरी में एक्शन और इमोशनल ड्रामा भरपूर होने वाला है. या यूं कहें कि स्टोरी का बड़ा ही सैड एंड होने वाला है.
मनी हाइस्ट सीजन 5 वॉल्यूम 2 के ट्रेलर में गैंग अभी भी टोक्यो की मौत से ही डील कर रहा है. प्रोफेसर के गायब होने के बाद पुलिस बैंक में एंटर कर जाती है और क्रिमिनल्स को पकड़ लेती है. सीजन 5 के वॉल्यूम 2 में हर जगह टेंशन और सीरियस माहौल देखने को मिल सकता है. वॉल्यूम 2 में देखने को मिलेगा कि दुश्मन अभी भी स्पैनिश बैंक में छिपा है. गैंग बिना किसी की नजर में आए बैंक से गोल्ड निकालने में लगा हुआ है. तभी प्रोफेसर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर देंगे जो उनके प्लान पर पानी फेर सकती है.
मनी हाइस्ट सीजन 5 वॉल्यूम 2 के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है. सीरिज के रिलीज होते ही दर्शकों में चाहत है कि वह उसे सबसे पहले देख डालें. ऐसे में फैंस को बता दें कि सीरिज का वॉल्यूम 2 नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 1.30 बजे रिलीज किया जा सकता है. बता दें कि मनी हाइस्ट सीजन 5 में कुल 10 एपिसोड हैं. पहले पांच एफिसोड वॉल्यूम 1 का हिस्सा हैं जो नेटफ्ल्किस पर सितंबर में रिलीज किए गए थे. अब फाइनल 5 एपिसोड की बारी है जिसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor अपनी नशीली आंखों, परफेक्ट टोन्ड बॉडी के संग गोल्डन से लेकर पिंक वन पीस में फैंस को कर रही हैं घायल