वैसे तो बॉलीवुड में कई रोमांटिक फिल्में बनी है जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उसी में से एक नाम है एतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम का जिसने आज 60 साल पूरे किए हैं. बॉलीवुड में 60 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई जिसने हिंदी सिनेमा में बड़ा बदलाव किया. इस फिल्म का नाम है मुगल ए आजम, जिसमें सलीम और अनारकली की लव स्टोरी को दिखाया गया और ये दर्शकों के दिलों पर छा गई. फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला लीड रोल में थे.



फिल्म मुगल-ए-आजम में सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी को काफी खूबसूरती से दर्शया गया था. मुगल -ए -आजम की टिकट सिर्फ टिकट नहीं यादों का पूरा गुलदस्ता होता था. जब इस फिल्म को रिलीज किया था तो इस फिल्म की टिकट सौ रुपये थी. आपको बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस दिन खुली उस दिन आसपास के शहरों के लोग भी बंबई पहुंच गए थे. मराठा मंदिर के सामने फिल्म की टिकट के लिए लाइन लगाने.



एक किस्सा ये भी जब फिल्म की टिकट के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी तो मुगल -ए -आजम की रिलीज के समय लोग तीन-चार दिन तक लाइन में लगे रहे. मराठा मंदिर में एक शो में हजार लोगों से कुछ ही ऊपर लोगों के बैठने की जगह थी और बाहर टिकट खरीदने वाले इकट्ठा हो गए थे. कोई एक लाख. थिएटर वालों को पुलिस बुलानी पड़ी. लेकिन लोग भागे नहीं. वहीं डटे रहे.


क्यो फेंका था नौशाद ने पैसों से भरा ब्रीफकेस


ये उस समय की बात है जब के आसिफ संगीतकार नौशाद के घर पहुंचे. जब के आसिफ ने नौशाद के जाकर बैठे और फिल्म के गानों को लेकर बात की तो बोले, फिल्म मुगल-ए -आजम के गाने उन्हें ही कंपोज करने हैं और ये बात कह कर उन्होंने पैसों से भरा ब्रीफकेस उनके सामने रख दिया. फिर क्या था नौशाद को आया गुस्सा और नोटों से भरा ब्रीफकेस उठाया और खिड़की से बाहर फेंक दिया. लेकिन नौशाद की बेगम ने दोनों में सुलह कराई और के आसिफ ने कान पकड़कर उनसे माफी मांगी थी.