(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohammed Rafi Birthday: जब Kishore Kumar के हिट गानों ने उड़ा दी थी मोहम्मद रफी की नींद, पूछते थे- क्या मैं इतना खराब सिंगर हूं
Mohammed Rafi Birthday: मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) ने फिल्म बैजू बावरा (Baiju Bawra) से बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद वह सफलता की इबारत लिखते चले गए.
Mohammed Rafi Birthday: मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) की 24 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के गांव कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था. उनके बिना हिंदी सिनेमा के संगीत की कल्पना नहीं की जा सकती है. रफी साहब ने फिल्म बैजू बावरा से बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद वह सफलता की इबारत लिखते चले गए.
उन्होंने हजारों एक से एक बढ़कर गाने गाए. राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार के करियर में मोहम्मद रफी के गानों का अहम रोल रहा क्योंकि इन्हीं के गाए गानों से इन सितारों का करियर चमका. वैसे सालों तक मोहम्मद रफी ने सिंगिंग की दुनिया पर राज किया और कोई उनकी गद्दी को हिला नहीं पाया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने एक समय रफी साहब को इनसिक्योर कर दिया था.
जी हां, रफी साहब किशोर कुमार के सीनियर थे लेकिन जब रूप तेरा मस्ताना, कोरा कागज था ये दिल मेरा जैसे गाने गाकर किशोर कुमार चमके तो रफी साहब भी परेशान हो उठे. यह बात उनकी ही डाक्यूमेंट्री दास्तां-ए-रफी में बताई गई है.
दरअसल, सिंगर महेंद्र कपूर के बेटे रोहन कपूर ने ये किस्सा बताते हुए कहा कि रफी साहब ने मेरे पिता को कॉल किया और कहा, मैं बहुत दुखी हूं, आकर मिल. इसके बाद रफी साहब ने उनसे कहा, महेंद्र कमाल हो गया यार, वो प्रोड्यूसर जो कभी पैर को हाथ लगाते थे, अब मुंह देखकर आगे निकल जाते हैं, मुझे पहचानते तक नहीं? क्या मैं इतना खराब सिंगर बन गया हूं. महेंद्र कपूर ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा, इसका जवाब मैं आपको क्या दूं रफी साहब, अगर वो आपके साथ ऐसा कर सकते हैं तो किसी के साथ भी ऐसा कर सकते हैं. यहां अच्छे-बुरे की बात नहीं है, हम ऐसे ही लोगों के साथ यहां डील कर रहे हैं.