Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी मॉडल पत्नी हसीन (Hasin Jahan) जहां अपनी शादीशुदा जिंगदी को लेकर खूब सुर्खियों में रह चुके हैं. वहीं अब शमी जहां अपनी क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं तो हसीन आए दिन अपनी लेटेस्ट वीडियोज और तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर से हसीन जहां का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हसीन सजती-संवरती और तैयार होती दिखाई दे रही हैं.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग हसीन जहां को तैयार कर रहे हैं और वीडियो के बैग्राउंड में हसीन जहां ने रैट्रो सॉन्ग 'सजना है मुझे' प्ले किया है. ये वीडियो इसी गाने के कारण वायरल हो रहा है. फैंस हसीना जहां से सवाल कर रहे हैं क्या वो शमी से मिलने के लिए यूं तैयार हो रही हैं जो उन्होंने ये गाना लगाया है. वीडियो के लास्ट में हसीन ने अपना लुक भी फैंस के साथ शेयर किया है.
बता दें कि हसीन जहां अक्सर अपने वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर फिक्सिंग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हालांकि जांच के बाद बीसीसीआई ने शमी को मैच फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट दे दी थी. उस वक्त दोनों के बीच का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. इस विवाद के बाद से हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग-अलग रहते हैं.
हसीन ने शमी अहमद के कैरेटर और उनके खेल पर भी कुछ समय पहले सवालिया निशान लगा दिया था. हालांकि अब शमी और हसीन दोनों ही एक दूसरे से अलग अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि हसीना जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहती हैं.
ये भी पढ़ें: