देश भर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जहां म्यूजिशियन वाहिद खान का निधन हो गया है तो वहीं अभिनेत्री मोहना कुमारी के परिवार को भी कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है. मोहना कुमारी के पति सुयश, उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश समेत 7 लोग को कोरोना हो गया है.


वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि परिवार वालों के अलावा मोहेना के घर में काम करने वाले 17 कर्मचारियों को भी कोरोना हो गया है. सभी लोग ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं.


इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मोहेना की सास अमृता रावत की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम में घर में मौजूद सभी लोगों का टेस्ट कराया. परिवार के लोग और कर्मचारियों समेत कुल 41 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें 22 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए.





उल्लेखनीय है कि मोहना कुमारी सिंह ने पिछले साल अक्टूबर महीने में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल के बेटे सुयश रावत से हरीद्वार में शादी कर‌ ली थी और शादी के बाद से ही वो वहां रह रहीं थीं. बता दें कि मोहना-सुयश की भव्य अंदाज में हुई इस शादी के बाद दिये गये रिसेप्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी.


मोहना ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम भारतीयों की प्रतिकारक क्षमता बहुत अच्छी होती है. ऐसे में हम सभी जल्द ही इससे उभर जाएंगे और ठीक होकर घर लौटेंगे." मोहना ने कहा कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद से अस्पताल में आज का उनका दूसरा दिन है और वे क्वारंटीन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं.