VIDEO: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से मानसिक तनाव से गुजर रही हैं मोहिना कुमारी, रोते-रोते बताया अपना हाल
टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस रही मोहिना कुमारी सिंह कोरोना पॉजिटिव होने बाद से मानसिक तनाव से गुजर रही हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपना हाल बताया और इससे बताते-बताते वह इमोशनल होकर रोने लगी.
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह और उनके पति सहित पांच लोगों कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह पिछले सात दिनों से परिवार के इन संक्रमितों के साथ ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं. मोहिना खुद को और परिवार को हुए कोरोना संक्रमण को लेकर काफी परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अस्पताल में इलाज होने का प्रोसेज और वह अपना वक्त कैसे बिता रही है, बता रही है. लेकिन इस दौरान वह रोने लगती हैं.
मोहिना वीडियो में कहती हैं कि वह ठीक महसूस कर रही हैं. ये वीडियो वह फैंस को बताने के लिए कर रही हैं कि कोरोना के दौरान क्या-क्या हो रहा है. उन्होंने कहा, ' हॉस्पिटल में छठा दिन है, लेकिन मानसिक तौर पर मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं. मैं सुयश जी के मम्मी-पापा और भांजे को लेकर टेंशन में हूं. प्लीज आप लोग डरिए मत. शारीरिक से ज्यादा मानसिक स्तर पर यह ज्यादा डरावना है. जब आपको पता चलता है कि आपके अंदर एक वायरस है तो बहुत ही बुरा महसूस होता है.'
यहां देखिए मोहिना कुमारी सिंह का वीडियो-
View this post on Instagram
वह कहती हैं, 'हम लोगों ने इस कोरोनावायरस के बारे में इतना सुन लिया है, देख लिया है कि हम भयभीत हो गए हैं और यह मानसिक तौर पर हम पर हावी हो गया है. उन्होंने कहा, 'मेरी सास को हल्का बुखार आया. उस समय जब कोरोना टेस्ट कराया तो वह नेगेटिव आया. सभी लोग आराम से रहने लगे. बाद में इसपर ध्यान नहीं दिया. देखा कि बुखार तो बढ़ता ही जा रहा है. परिवार के सभी लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया, तो पता चला कि कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें कि किसी के भी सामने इसके लक्षण नहीं आए थे.
रोने लगीं मोहिना कुमारी
मोहिना कहती हैं कि मेरे देवर को छोड़कर घर के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. बाकी के सदस्य हमारे घर में ही रहते हैं. मोहिना ने बताया कि कोरोना उनके परिवार में कैसे फैला और किस तरह का ट्रीटमेंट उन्हें अस्पताल में मिल रहा है. यह सब बताते-बताते वह इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि किसी को भी हल्के-फुल्के लक्षण दिखें तो वह अपना कोरोना के लिए टेस्ट जरूर करवाएं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अच्छे काम करने के लिए भी कहा.