पॉपुलर टीवी कपल आदिति और मोहित मलिक हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. दोनों ने अब फैन्स के साथ अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है. दोनों के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीर को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि आदिति के द्वारा शेयर की गई तस्वीर काफी ब्लर है. दोनों ने अपने फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया भी किया है. तस्वीर में मोहित की खुशी भी साफ देखी जा सकती है. 


आदिति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपका आशीर्वाद और दुआएं अनमोल हैं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने छोटी सी पॉजिटिविटी भेजी है. ये हमारे सपने के बिल्कुल सच होने जैसा है. ये एक ऐसा सपना था जो अभी तक सच नहीं लग रहा. शुक्रिया यूनिवर्स.'







एक्टर मोहित मलिक ने भी तस्वीर शेयर करते हुए कुछ ऐसा ही कैप्शन लिखा है. एक्टर ने लिखा, 'मेरी दुनिया बदल चुकी है. और तुम मेरे छोटे से चमत्कार इस जादू के पीछे थे. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने अपनी दुआएं और प्यार भेजा है. हमारे छोटे के पास आ रही सभी पॉजिटिविटी के लिए आभारी रहूंगा.'






कुछ दिन पहले आदिति ने भी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उनका बेटा अपने पिता यानी मोहित मलिक के अंगुली पकड़ा रहा था. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'डियर यूनिवर्स, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. मध्यरात्रि रोता है और ये सब इसके साथ आया है क्योंकि हम बेहद खुशनसीब है कि हमने अपने छोटे से बच्चे का स्वागत इस दुनिया में किया. ये यहां हैं और ये सच में जादुई है.'


 






इससे पहले, बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, मोहित मलिक ने इस खबर को शेयर किया था. उन्होंने कहा था, 'मैं शूट कर रहा था तो आदिति ने मुझे इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा था कि मैं पॉजिटिव हूं तो थोड़े समय के लिए मैं परेशान हो गया था क्योंकि मुझे लगा कि वो कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन वे मुस्कुराई और बताया कि वह प्रेग्नेंट है. मुझे इस खबर पर यकीन करने में दो दिन का समय लग गया था.'


ये भी पढ़ें-


हाथी मेरे साथी: फिल्म की फीस से ही Rajesh Khanna ने खरीदा था कार्टर रोड पर पहला बंगला, इस वजह से साइन की थी फिल्म


'अच्छी एक्टिंग करेगा तो दुकान बंद हो जाएगी' दिवंगत अभिनेता Irrfan Khan को कुछ ऐसा बोलते थे लोग