Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती पांच महीने की प्रेगनेंट हैं, लेकिन फिर भी अपनी मस्ती से बाज नहीं आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेगनेंसी का एलान किया था और इसके बाद वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते नजर आईं थी और अब उन्होंने एक बार फिर अपना मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. ये तो हम सब जानते हैं कि हैं कि जहां भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) वहां हंसी और एंटरटेनमेंट का डोज. इस वीडियो में भी उनका यही अंदाज देखने को मिल रहा है.
भारती (Bharti Singh Video) ने जो वीडियो शेयर किया हैं, उसमें वो पहले ग्रीन कलर के आउटफिट में डांस मूव्स करते हुए नजर आती हैं और फिर पलक झपकते ही नई ड्रेस में दिखने लगती हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मॉम टू बी... बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में" भारती के इस वीडियो ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है. फैंस को ये खूब पसंद आ रहा है और वो इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है तो कोई उनके लिए दुआएं कर रहा है.
इससे पहले भारती (Bharti Singh Net Worth) का एक इंटरव्यू भी सामने आया था जिसमें उन्होने कहा कि "जब हर्ष (Harsh Limbachiaa) को पहली बार मेरी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं. मुझसे ज्यादा को वो इस बच्चे की मां हैं." भारती ने ये भी बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं जब भी उनका मूड स्विंग होता है तो वो हमेशा उन्हें पैम्पर करते हैं. भारती प्रेगनेंसी में भी काम कर रही हैं, जल्द ही वो रियल्टी शो 'हुनरबाज देश की शान' (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को होस्ट करते हुए दिखाई देंगी. भारती का कहना है कि वो नौंवे महीने तक काम करना चाहती हैं ताकि उनका बच्चा भी इस मेहनत को महसूस कर सके.