तीन साल पहले ही इस शख्स से सिंगर मोनाली ठाकुर ने रचा ली शादी, अब किया खुलासा
सिंगर मोनाली ठाकुर ने आखिरकार अपनी शादी का खुलासा कर ही दिया.उन्होंने तीन साल पहले ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.
नई दिल्ली: सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी शादी से परदा उठा दिया है. उन्होंने बॉयफ्रेंड से शादी का एलान कर सबको चौंका दिया. उन्होंने खुलासा किया कि क्यों उन्हें तीन साल तक अपनी शादी को गुप्त रखना पड़ा. यहां तक कि उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स को भी इसकी खबर नहीं लगी और ना ही किसी को न्यौता दिया गया. तीन साल पहले मोनाली ठाकुर ने बॉयफ्रेंड माइक रिचर से गुपचुप शादी कर ली थी.
मोनाली ठाकुर ने शादी का किया खुलासा
उन्होंने एक अखबार को बताया, “मेरी शादी की खबर बहुत सारे लोगों को चौंका देगी. इसलिए कि इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है और ना ही बॉलीवुड फ्रेंड्स को शरीक होने का निमंत्रण दिया गया. हम शादी समारोह और एलान को स्थगित करते रहे यहां तक कि देखते-देखते तीन साल गुजर गया.”
सिंगर को स्थिति सामान्य होने का इंतजार
फिलहाल सिंगर स्थिति सामान्य हो जाने पर करीबी लोगों को समारोह में न्यौता देने का मन बना रही हैं. उनका कहना है कि लोग बहुत ज्यादा नाराज होंगे, लेकिन जब उन्हें शादी समारोह का निमंत्रण मिलेगा, तब उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी.
माइक रिचर से मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया, “मेरी मुलाकात माइक से स्विटजरलैंड ट्रिप पर हुई. मुलाकात के दौरान हम दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. यहां तक कि उसके परिवार के भी काफी नजदीक आ गई. माइक ने मुझे पेड़ के नीचे उसी जगह प्रपोज किया जब हम दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. 2016 में क्रिसमस की ठंडी शाम को उसके प्रपोज पर मैंने हां में जवाब दिया.” मोनाली ने मोह मोह के धागे, संवार लूं जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं.
ये भी पढ़ें:
कैसा है गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद का मुंबई में 4 BHK अपार्टमेंट, देखिए Inside तस्वीरें
शादी से पहले बूढ़े शख्स के साथ लिव इन में रहने की खबरों पर मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात