Bhojpuri Song: 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है मोनालिसा और पवन सिंह का ये रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग
मोनालिसा और पवन सिंह का भोजपुरी गाने 'जवानी शिखर पर' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में मोनालिसा का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह और मोनालिसा जिस की सॉन्ग या फिल्म में साथ नजर आते हैं धूम मचा देते हैं. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को दीवाना बना देती है. इस दिनों पवन सिंह और मोनालिसा का एक भोजपुरी गाना 'जवानी शिखर पर' यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
मोनालिसा गाने में साड़ी पहने जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये खूबसूरत लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहे है. यूट्यूब पर इस गाने को 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
'जवानी शिखर पर' गाने को भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं. पवन सिंह और मोनालिसा का ये रोमांटिक सॉन्ग सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' का है. फिल्म में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, शुशील सिंह, अयाज खान और देव मुख्य भूमिकाओं में है.
मोनालिसा और पवन सिंह 'सरकार राज', 'गदर', 'जान लेबू का हो', 'सइयां दिलवा मांगेले', 'जिद्दी आशिक', 'करे ला कमाल धरती के लालट, 'रंग दे प्यार के रंग मैं' और 'बनारसवाली' समेत कई अन्य फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.
मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक है. उनकी एक्टिंग और डांस को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. मोनालिसा फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
कैटरीना कैफ ने किए तीन अलग-अलग तरह से पुशअप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो