Bhojpuri Video Song: 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया मोनालिसा और पवन सिंह का ये गाना
पवन सिंह और मोनालिसा का एक गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का एक गाना 'गोर करिया' यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने में मोनालिसा बेहद हॉट लग रही हैं. एक्ट्रेस गाने में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. कमेंट कर फैन्स गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस गाने को पवन सिंह और हनी बी ने गाया है. 'गोर करिया' के बोल मनोज मतालबी द्वारा लिखे गए हैं. इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. यह गाना भोजपुरी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सरकार राज' का है. फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि मोनालिसा और पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक है. मोनालिसा 'सुहाग', 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2', 'रंग दे प्यार के रंग में', 'हो गई और 'दीवाना तोहरा प्यार में जैसी सुपहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मोनालिसा हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लेटेस्ट फोटो और मजेदार टिक टॉक वीडियो बनाकर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का ये खास अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आता है. मोनालिसा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 मिलियन से अधिक है.
ये भी पढ़ें:
9 साल तक चलने के बाद इस वजह से खत्म हो गया था राज कपूर और नरगिस का रिश्ता
बच्चों के प्रति बेहद सख्त थे ऋषि कपूर, नहीं दिलाई थी रणबीर कपूर को कार! जानें पूरी जानकारी