Monalisa Video: Pushpa के 'सामी सामी' सॉन्ग पर मोनालिसा ने साड़ी पहन किया बेहतरीन डांस, Rashmika Mandanna को दे रहीं टक्कर
Monalisa Dance Video: मोनालिसा (Monalisa) ने पुष्पा (Pushpa) से रश्मिका मंदाना के 'सामी सामी' (Sami Sami) के गाने साड़ी पहने जबरदस्त डांस किया है.

Monalisa Dance on Sami Sami Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. मोनालिसा की फैन फॉलोविंग पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है. मोनालिसा ने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है.. इस बीच मोनालिसा का एक नया डांस वीडियो (Monalisa New Dance Video) सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस 'पुष्पा' (Pushpa) के 'सामी सामी' गाने पर धमाकेदार ड़ांस करती दिख रही हैं.
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट मूवी 'पुष्पा' के गाने पर थिरकती नज़र आ रही है. मोनालिसा जिस गाने पर ड़ांस करती दिख रही हैं वो गाना और कोई नहीं बल्कि फिल्म पुष्पा के रश्मिका मंदाना के सॉन्ग 'सामी सामी' (Sami Sami Song) है.
इस वीडियो में मोनालिसा पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग 'सामी सामी' (Sami Sami Song) पर कमरतोड़ डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में मोनालिसा ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहने सामी सामी गाने का सिग्नेचर स्टेप करती दिख रही हैं. मोनालिसा अपने इन शानदार मूव्स से रश्मिका मंदाना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इस आइटम नंबर सॉन्ग पर मोनालिसा के जबरदस्त ड़ांस मूव्स देख किसी के भी पसीने छूट सकते हैं.
View this post on Instagram
सामी सामी गाने पर मोनालिसा का यह नया डांस वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. फैन्स लगातार मोनालिसा के इस नए ड़ांस वीडियो कर जमकर कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं. कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई मोनालिसा के इस नए ड़ांस वीडियो पर अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

