Monalisa ने पूछा ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं’, देसी अंदाज़ में किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
इस बार मोनालिसा(Monalisa) गोविंदा और करिश्मा की हिट मूवी कुली नंबर 1 के गाने पर डांस करती नज़र आई हैं. लेकिन पूरे देसी अंदाज़ में. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है. और वो खूबसूरत अदाओं के साथ डांस कर रही हैं.
![Monalisa ने पूछा ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं’, देसी अंदाज़ में किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल Monalisa danced on 'Tujhko Mirchi lagi main kya karoon' song from Coolie no. 1, video goes viral Monalisa ने पूछा ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं’, देसी अंदाज़ में किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24212052/monalisa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपनी डांस वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब उनकी एक नई वीडियो सामने आई है जिसमें वो अब एक बार फिर धमाकेदार डांस करती नज़र आ रही हैें.
गोविंदा के गाने पर लगाए ठुमके
इस बार मोनालिसा (Monalisa) गोविंदा और करिश्मा की हिट मूवी कुली नंबर 1 के गाने पर डांस करती नज़र आई हैं. लेकिन पूरे देसी अंदाज़ में. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है. और वो खूबसूरत अदाओं के साथ डांस कर रही हैं.
View this post on Instagram
ये गाना 1995 में आई फिल्म कुली नं. 1 का है जिसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा लीड रोल में थीं. इस गाने को कुमार सानू और अल्का याज्ञनिक ने गाया था. फिलहाल इस फिल्म का रीमेक भी बना है जो इस बार क्रिसमस पर रिलीज़ हुई है. इसमें वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में नज़र आए हैं. हालांकि फिल्म को उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला है जितना गोविंदा और करिश्मा की फिल्म को मिला था.
‘नमक इस्क का’ सीरियल कर रही हैं एक्ट्रेस
मोनालिसा कलर्स चैनल पर आने वाले नमक इस्क का में नज़र आ रही हैं. इस सीरियल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये कुछ ही समय पहले शुरु हुआ है. इसके अलावा वो भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग करती हैं. और वहां के सिनेमा का फेमस नाम हैं. उन्होंने गंगा पुत्र, मनी है तो हनी है, काफिला और सरकार राज जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.
बिग बॉस 10 में आई थीं नज़र
फिल्मों के अलावा मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नज़र आ चुकी हैं. इस सीज़न में वो काफी फेमस कंटेस्टेंट रहीं थीं. खास तौर से लव लाइफ को लेकर. इसीलिए उनकी शादी विक्रांत के साथ बिग बॉस के घर में ही हुई. वो विक्रांत के साथ काफी खुश हैं और अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)