Monalisa Hot Dance Video Going Viral On Internet : भोजपुरी जगत से छोटे पर्दे तक मोनालिसा (Monalisa) ने अपना तहलका मचाया हुआ है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी हर दूसरी वायरल वीडियो में मोनालिसा का चेहरा देखने को मिलता है. एक्ट्रेस की बलखाती अदाएं आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती नजर आती हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें मोनालिसा का आइटम नंबर फैंस को अपने इशारों पर नचा रहा है. केवल फैंस ही नहीं बल्कि मोनालिस की इन अदाओं को देख आपके निरहुआ (Nirahua) भी मचल उठे हैं.
बेशक ये वीडियो 3 साल पुराना है लेकिन इस गाने पर लोगों का प्यार अभी तक मिल रहा है. इस वीडियो पर अभी तक 47,014,868 व्यूज आ चुके हैं और ये नंबर्स अभी भी थम का नाम नहीं ले रहे और लगातार मोनालिसा की दीवानगी फैंस के दिल पर छपती दिख रही है. मोनालिसा के फैंस उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचा चुके हैं.
KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका