Bhojpuri Video Song: 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है मोनालिसा का ये भोजपुरी गाना
मोनालिसा और पवन सिंह का एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का रोमांटिक सॉन्ग लॉकडाउन के बीच यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में मोनालिसा पीली साड़ी में बेहद हॉट लग रही हैं. मोनालिसा गाने के वीडियो में जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. भोजपुरी गाना 'चोलिया के खोल दी' को यूट्यूब पर 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. गाने में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
पवन सिंह और मोनालिसा के इस रोमांटिक गाने को कल्पना ने गाया है. गाने के बोल बिहारी ने लिखे हैं. यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'गुंडई राज' का है, जिसे गुड्डू धनोआ ने निर्देशित किया है. फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, आनंद मोहन और दिलीप सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं. मोनालिसा और पवन सिंह कई फिल्मों और गानों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों के गाने अक्सर यूट्यूब पर धूम मचाते रहते हैं.
मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है, जिसमें 'सैंया जी दिलावा मांगेले', 'रंग दे प्यार के रंग में', 'जिद्दी आशिक', सहित कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. मोनालिसा इन दिनों पति विक्रांत से साथ घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले पुरी दुनिया भर में मौजूद हैं. मोनालिसा रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा', अगले साल रिलीज करने पर हो रहा है मंथन
Paatal Lok: वरुण धवन, राजकुमार राव और विकी कौशल ने की जयदीप अहलावत की तारीफ, कही ये बात