
YouTube पर 4 करोड़ बार देखा जा चुका है मोनालिसा और पवन सिंह का ये रोमांटिक गाना, देखें वीडियो
मोनालिसा और पवन सिंह का एक भोजपुरी गाना 'जगहे प जाता' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

Monalisa Pawan Singh Bhojpuri song Video: मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. मोनालिसा की बोल्ड तस्वीरें और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. मोनालिसा भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. 'बिग बॉस' के घर में मोनालिसा को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. दर्शकों को उनका बोल्ड अंदाज काफी पसंद आया था. इन दिनों यूट्यूब पर सुपरस्टार पवन सिंह और मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'जगहे प जाता' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
गाने में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में मोनालिसा बारिश में सफेद साड़ी पहने बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. पवन सिंह गाने में मोनालिसा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को Venus Regional के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक यूट्यूब पर 4 करोड़ से अधिक लोग इस सॉन्ग को देख चुके हैं. कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
'जगहे प जाता' गाने को कल्पना और पवन सिंह ने गाया है. गाने के बोल और म्यूजिक विनय बिहारी ने दिया है. ये सॉन्ग सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'जिद्दी आशिक' का है. फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, हीरा यादव, सीमा सिंह और तनुश्री चटर्जी हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनालिसा साड़ी पहने डांस करती नजर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
SSR Case: सुशांत के पिता का बड़ा बयान, कहा- उदासी की वजह से की होगी बेटे ने आत्महत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

