Money Heist 5: Berlin के बेटे Rafael ने किया La Casa de Papel में डेब्यू, फैन्स ने कही ये बात...
Money Heist 5: स्पैनिश शो मनी हाइस्ट के नए प्रोमो को ला कासा डी पैपेल के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
![Money Heist 5: Berlin के बेटे Rafael ने किया La Casa de Papel में डेब्यू, फैन्स ने कही ये बात... Money Heist 5: Berlin son Rafael to debut in La Casa de Papel Money Heist 5: Berlin के बेटे Rafael ने किया La Casa de Papel में डेब्यू, फैन्स ने कही ये बात...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/71eea05624fbb8f2fa3fb7af282ace28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Money Heist 5: वेब सीरीज मनी हाइस्ट सीजन 5 में क्या बर्लिन का बेटा राफेल प्रोफेसर और उनके बाकी लोगों को बचाएगा? ये सवाल इसलिए सामने आया क्योंकि हाल ही में मनी हाइस्ट सीजन 5 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस प्रोमो के रिलीज होने के बाद हर फैन यही सवाल पूछ रहा है. इस स्पैनिश शो के नए प्रोमो को ला कासा डी पैपेल के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. प्रोमो को देखने के बाद ये पता चला कि एक्टर पैट्रिक क्रिआडो शो में बर्लिन के बेटे राफेल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
प्रोमो में पिता और बेटे की जोड़ी को भी दिखाया गया है. यहां तक कि वीडियो में उनकी चोरी की एक झलक भी दिखाई देती है. इस खुलासे से फैंस हैरान हो गए हैं कि बर्लिन का एक बेटा भी है. एक फैन ने इस वीडियो को देखने के बाद पूछा कि, ‘ क्या बर्लिन का एक बेटा है?
हालांकि सीरीज में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, राफेल बैंक ऑफ स्पेन में प्रोफेसर और उनके साथी को बचा पाएगा या नहीं. कुछ फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट बॉक्स में कहा कि, ‘मैं ईमानदारी से सोचता हूं कि वो उन्हें बैंक से बचाने वाला हो सकता है, क्योंकि उसे द प्रोडिगल बेटे के रूप में पेश किया गया था.’
View this post on Instagram
एक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो भागने की योजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.’ नेटफ्लिक्स की स्पेनिश क्राइम वेब सीरीज़ मनी हाइस्ट की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. भारत में भी इस शो के चाहने वालों की बड़ी तादाद है, जिनमें कई बॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल हैं. शो के हर सीज़न का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, मगर पांचवें सीज़न को लेकर बेक़रारी कुछ ज़्यादा ही है, क्योंकि शो का ये आख़िरी सीज़न है. ये सीरीज अगले महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)