Money Heist Trailer: Tokyo की मौत के बाद फुल फॉर्म में दिखाई दिए Professor, देखें धमाकेदार ट्रेलर
सबसे चर्चित वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के पांचवे पार्ट के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है.
![Money Heist Trailer: Tokyo की मौत के बाद फुल फॉर्म में दिखाई दिए Professor, देखें धमाकेदार ट्रेलर Money Heist 5 part 2 trailer: Professor came in action, know what will happen Money Heist Trailer: Tokyo की मौत के बाद फुल फॉर्म में दिखाई दिए Professor, देखें धमाकेदार ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/414daef28d45c1495db44bb9e7ca3fbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Money Heist Trailer: क्राइम और ड्रामा पर आधारित दुनिया की सबसे चर्चित वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के पांचवे पार्ट के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस ट्रेलर में स्पेनिश वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट’ की जान कहे जाने प्रोफ़ेसर फुल फॉर्म में दिखाई देते हैं. ट्रेलर में और क्या दिखाई देता है इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे, पहले यह जान लीजिए कि इस एक्शन और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज के अब तक कुल पांच पार्ट्स बन चुके हैं. सीरीज का पांचवां पार्ट मारधाड़ और एक्शन से भरपूर था. पांचवे पार्ट के क्लाइमेक्स में दिखाया जाता है कि प्रोफ़ेसर की टीम की सबसे चर्चित मेंबर टोक्यो की मौत हो जाती है.
आज रिलीज हुए ट्रेलर में दिखाया जाता है कि ‘रॉयल मिंट ऑफ़ स्पेन’ और ‘बैंक ऑफ़ स्पेन’ में चोरी की प्लानिंग करने वाले प्रोफ़ेसर जो अक्सर पर्दे के पीछे से बड़ा खेल खेलते हैं अब अपनी टीम को बचाने के लिए खुद मैदान में आ चुके हैं. ट्रेलर में प्रोफ़ेसर की टीम एक-एक कर बिखरती दिखाई देती है और उसके बचने की कोई गुंजाइश भी नज़र नहीं आती ऐसे में ट्रेलर में प्रोफ़ेसर को देखकर लोगों के मन में यह सवाल ज़रूर आता है कि क्या हर बार की ही तरह इस बार भी वो अपने तेज दिमाग की मदद से टीम को बचा ले जाएंगे ?
आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ में स्पेनिश एक्टर Alvaro Morte ने Sergio Marquina नाम के प्रोफ़ेसर का रोल निभाया है. प्रोफ़ेसर बेहद तेज दिमाग हैं और उन्होंने ‘रॉयल मिंट ऑफ़ स्पेन’ और ‘बैंक ऑफ़ स्पेन’ में चोरी को लेकर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है जिसे उनकी चुनी हुई टीम अमल में लाती है और बैंक से करोड़ों का सोना इधर से उधर कर देती है.
Money Heist Season 5 Volume 2 का टीज़र हुआ रिलीज, देखें ये वीडियो
Money Heist 5 के डायरेक्टर ने प्रोफेसर के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा- भूल पाना मुश्किल है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)