Money Heist 5: मनी हाइस्ट (Money Heist) सीरीज के फैन्स दो किरदारों से जमकर नफरत करते हैं-आर्टुरो (Arturo) और गेंडिया (Gandia).आर्टुरो को पहले सीज़न से ही अपने हिस्से की नफरत मिल रही है.वहीं गेंडिया इस वजह से फैन्स को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है क्योंकि उसने मनी हाइस्ट सीज़न 4 में नैरोबी को मार दिया था.मनी हाइस्ट 5 (Money Heist 5) के प्रीमियर के करीब आते ही अल्वारो मोर्टे (प्रोफेसर)और पेड्रो अलोंसो (बर्लिन) ये डिस्कस करने बैठे कि आखिर कौन सा किरदार सबसे नफरत पाने योग्य है और इसमें कोई शक नहीं कि इसमें आर्टुरो ने बाज़ी मार ली. मनी हाइस्ट के यूट्यूब चैनल पर शेयर हुए एक वीडियो में ये दोनों एक्टर साथ बैठकर कुछ फैन्स के ट्वीट पढ़ते हैं जिसके जरिए ये साफ हो जाता है कि आर्टुरो ही सबसे नफरत करने योग्य किरदार है.



आपको बता दें कि क्राइम और ड्रामे पर बेस्ड स्पेनिश वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट 5’ (Money Heist 5) का ट्रेलर पिछले दिनों लॉन्च हुआ था जिसे देखकर फैन्स की उत्सुकता इस फिनाले सीजन को देखने के लिए काफी बढ़ गई है. ‘मनी हाइस्ट’ नेटफ्लिक्स पर आई अब तक की सबसे बेस्ट वेबसीरीज में से एक मानी जाती है.इसे दुनियाभर के दर्शकों ने जमकर पसंद किया है.




आपको बता दें कई इस सीरीज के अब तक चार पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं जो जबरदस्त हिट रहे हैं. पांचवे पार्ट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ‘रॉयल मिंट ऑफ़ स्पेन’ और ‘बैंक ऑफ़ स्पेन’ में अपनी टीम के साथ बेहद चालाकी से चोरी करने वाले प्रोफ़ेसर पकड़े जाते हैं.ये वही प्रोफेसर हैं जो हर चोरी का प्लान बड़े चालाकी भरे तरीके से बनाते हैं. अब उनके पकड़े जाने के बाद क्या अंजाम होने वाला है ये तो फिनाले सीज़न में ही देखने को मिलेगा.  


ये भी पढ़ें: Money Heist 5 Trailer: बैंक ऑफ स्पेन में गैंग की चल रही डकैती का क्या होगा अंजाम, इस बार होगा खुलासा


कैंसर को हरा चुके हैं Money Heist में प्रोफेसर बने Alvaro Morte, उन्हें लगा- ज्यादा दिन नहीं रहेंगे जिंदा