Money Heist 5 BTS Video: स्पैनिश ड्रामा सीरीज़ मनी हिस्ट (Monet Heist) के पिछले चारों सीजन की तरह ये नया सीजन भी खूब सुर्खियों में है. इसका ट्रेलर सामने आ चुका है और रिलीज डेट भी जिसके बाद से इसे लेकर दर्शक और भी उत्साहित हैं. खास बात ये है कि इसे लेकर भारत में भी उतनी ही उत्सुकता है. यहां भी इस हिट क्राइम ड्रामा सीरीज़ के फैंस की कोई कमी नहीं है. वहीं अब इस सीरीज़ के एक्टर Pedro Alonso ने शूटिंग सेट की एक वीडियो फैंस के लिए शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि पांचवे सीज़न की शूटिंग कैसी चल रही है. 


Pedro Alonso ने दिखाई शूटिंग सेट से जुड़ी हर एक चीज़
मनी हिस्ट एक पॉपुलर सीरीज़ है जिसके बारे में फैंस ज्याद से ज्यादा जानना चाहते हैं. जल्द ही इसका पांचवा सीजन रिलीज होने वाला है लेकिन मनी हिस्ट 5 से पहले Pedro Alonso ने शूटिंग सेट से वीडियो शेयर की है. यूट्यूब पर शेयर इस वीडियो में शूटिंग की बारीकियां साफ दिखाई गई है. किस तरह ये क्राइम ड्रामा सीरीज़ को स्पेशल इफेक्ट और कुछ रीयल सिचुएशन में शूट किया जाता है. 



2 पार्ट में रिलीज होगी मनी हिस्ट 5
आपको बता दें कि मनी हिस्ट 5 दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट अगले महीने 3 सितंबर को आने वाला है जिसका इंतजार बेसब्री से फैंस कर रहे हैं. इसके पहले सभी सीजन जबरदस्त हिट रहे हैं और अब पाचवां सीजन भी शानदार होने वाला है. 3 सितंबर को पहला पार्ट रिलीज होने के बाद दूसरा पार्ट 3 दिसंबर को रिलीज होगा. मनी हिस्ट सीरीज की शुरूआत 2017 में हुई थी. 2017 में इसका पहला सीजन रिलीज हुआ जो बेहद पॉपुलर हुआ था. इसके बाद इसका दूसरा सीजन भी 2017 में ही रिलीज कर दिया गया. 2019 में तीसरा सीजन और 2020 में चौथे सीजन के बाद अब पाचवां सीजन 2021 में रिलीज होने जा रहा है.  


ये भी पढ़ेः Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat ने बड़े शानदार तरीके से मनाया अपने Pet Dog का Birthday


ये भी पढ़ेः कास्टिंग काउच के चंगुल में फंसते-फंसते बची थीं Neena Gupta, यंग एक्ट्रेस को दी यह कीमती सलाह !