Money Heist Hindi Remake: Money Heist की कहानी पर हिंदी में बनेगी फिल्म, टाइटल होगा Three Monkeys
बॉलीवुड में भी इस फिल्म को हिंदी में बनाने पर जोरों से काम चल रहा है. हिंदी में मनी हिस्ट (Money Heist Hindi Remake) बनने जा रही है.
![Money Heist Hindi Remake: Money Heist की कहानी पर हिंदी में बनेगी फिल्म, टाइटल होगा Three Monkeys Money Heist Hindi Remake abbas mustan make desi money heist hindi, title will be Three Monkeys Money Heist Hindi Remake: Money Heist की कहानी पर हिंदी में बनेगी फिल्म, टाइटल होगा Three Monkeys](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/b607574bd43424b6824b46709d1940b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Money Heist Hindi Remake: स्पैनिश वेब सीरीज मनी हिस्ट (Money Heist) इन दिनों पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. मनी हिस्ट सीजन 5 (Money Heist Season 5) का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज हो चुका है और दूसरा पार्ट दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होगा. वहीं अब खबर है कि बॉलीवुड में भी इस फिल्म को हिंदी में बनाने पर जोरों से काम चल रहा है. हिंदी में मनी हिस्ट (Money Heist Hindi Remake) बनने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जिम्मा उठाया है मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान (Abbas Mustan) ने और इनकी फिल्म का टाइटल होगा थ्री मंकी (Three Monkeys).
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब्बास मस्तान एक बार फिर थ्रिलर बेस्ड मूवी पर काम कर रहे हैं जो उनकी पहचान है. इससे पहले वो अजनबी, बाजीगर, सोलजर, ऐतराज़, हमराज, रेस जैसे फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं. और अब खबर ये है कि वो मनी हिस्ट ड्रामा सीरीज को हिंदी में बनाने जा रहे हैं. जिसका टाइटल भी तय कर लिया गया है. फिल्म का नाम होगा Three Monkeys. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता. क्योंकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
11 नवंबर से शुरु होगी शूटिंग
मीडिया में ये भी खबरे हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम लगभग पूरा हो ही चुका है और 11 नवंबर से फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी. मुंबई में फिल्म का सेट तैयार किया गया है. जिसकी शूटिंग अब शुरु होने वाली है. आपको बता दें कि अब्बास मस्तानी की जोड़ी 5 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही है. इस फिल्म का नाम था मशीन. जिसमें निर्देशक अब्बास के बेटे मुस्तफा ने डेब्यू किया था. वहीं बात करें मनी हिस्ट की तो इसे पहले चारों सीजन भी जबरदस्त हिट रहे थे और अब पांचवे सीजन का पहला पार्ट भी खूब धूम मचा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)