टीवी एक्ट्रेस मोनिका खन्ना इन दिनों एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने शओ प्रेम बंधन में काम कर रही हैं. मोनिका को खन्ना को सीरियल 'थपकी प्यार की' से फेम मिला. उन्होंने साल 2008 में टीवी की दुनिया में कदम रखा. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना हैं. संघर्ष के दिनों में उन्होंने ब्लैक कोफी पीकर अपना पेट भरा और यहां तक सेट पर बुलिंग का भी सामना करना पड़ा.
मोनिका खन्ना ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने करियर बनाने के दौरान आई कठिनाइयों और संघर्षों के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा," मैंने अपना करियर 2008 में शुरू किया था और पहला प्रोजेक्ट 'माही वे' 2010 में हुआ था. पिछले प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था. हालांकि मुंबई ने मुझे खुली बांहों से स्वीकार किया है. मैं एक स्टार की तरह महसूस करती हूं और अब अपने रोल खुद चुन सकती हूं."
आर्थिक तंगी
मोनिका ने आगे कहा,"लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. माही वे के बाद मेरे पास एक साल तक काम नहीं था. मेरी कई परेशानियों के बीच आर्थिक समस्या भी जुड़ गई. इस दौरान मेरे पास खाना बनाने के लिए स्टोव तक नहीं था. कोई फ्रिज नहीं था. मैं अक्सर ब्लैक कोफी ही पीती थी. कई छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं. एक बार तो मुझे बुलि भी होना पड़ा. लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे इससे बाहर निकाला. वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं."
12 घंटे की शिफ्ट
मोनिका ने आगे कहा,"मेरे शुरुआती दिनों में. मेरे घर में कुछ भी नहीं था. मुझे नहीं पता था कि शूटिंग शेड्यूल किस तरह से काम करता है. मुझे नहीं पता था कि ये 12 घंटे की शिफ्ट होती थी. मैं शो की सभी तकनीकी बातों को नहीं जानती थी. ब्रेक के दौरान हर कोई मुझ पर हंसता था क्योंकि मैं अपनी प्लेट में बहुत ज्यादा खाना रखती थी. मैं अक्सर बहुत ज्यादा खाती थी, जिससे कि मुझे घर जाने के बाद भूख ना लगे."
मोटी हो जाओगी
मोनिका ने आगे कहा,"बिना कोई वजह जाने उन्होंने मुझसे कहा,'तुम कितना खाती हो? तुम मोटी होना चाहती हो? तुम इस तरह से अपने करियर में आगे नहीं बढ़ पाओगी. तुमको पतला दिखना है. तुम अपनी उम्र के मुकाबले ज्यादा मेच्योर दिख रही हो.' मैं अक्सर रोती थी क्योंकि मैं अपनी स्थिति के बारे में किसी को नहीं बता सकती थी."
ये भी पढ़ें-
Bhojpuri Song: निरहुआ के इस होली सॉन्ग में दिखी देश की राजनीति की झलक, मिले 46 लाख से ज्यादा व्यूज