80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस विजेयता पंडित ने अपनी पहली ही फिल्म 'लव स्टोरी' से कुमार गौरव के साथ बॉलीवुड में शानदार एंट्री मारी थी. इस फिल्म की सफलता ने विजेयता को रातों रात स्टार बना दिया था. इसी फिल्म में साथ काम करते-करते कुराम गौरव और विजेयता एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. दोनों एक-दूसरे को इतना पसंद करने लगे थे कि शादी तक करना चाहते थे. लेकिन कुमार गौरव के पिता और जुबली स्टार राजेंद्र कुमार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि राजेंद्र कुमार की वजह से ही कुमार गौरव और विजेयता ने एक-दूसरे से दूरी बना ली थी.



खबरों की मानें तो विजेयता, कुमार गौरव को इतना चाहती थीं कि उनसे अलग होने के बाद लगभग 4 साल तक काम भी नहीं कर पाईं थी. हालांकि जब 4 साल बाद वो पर्दे पर वापस आई तो उनकी फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और धीरे-धीरे वो फिल्मी पर्दे से ग़ायब होती चली गईं.


मशहूर संगीतकार प्रताप नरेन पंडित की बेटी, पड़िंतज जसराज की भतीजी और बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार जतिन-ललित की बहन विजेयता पंडित ने दो शादिया की. उन्होंने साल 1986 में डायरेक्टर समीर माकलन से शादी कर अपना घर बसा लिया, मगर ये शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और सिर्फ दो साल में ही दोनों ने तलाक ले लिया.



पहले पति से तलाक के बाद विजेयता पंडित ने साल 1990 में म्यूज़िक कंपोज़र आदेश श्रीवास्तव से शादी की. दोनों के दो बेटे भी हैं. कैंसर की वजह से 5 सिंतबर 2015 को आदेश का देहांत हो गया. खबरों की मानें तो पति के निधन के बाद विजेयता आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. ऐशों-आराम से रहने वाली विजेयता पंडित की आर्थिक स्थिति आज काफी खराब है. खबरों की मानें तो उन्हें अपने घर का सामान बेचकर बच्चों की देखभाल करनी पड़ रही है. आज विजेयता अपने पति के बकाया पैसों के लिए इधर-उधर भटक रही हैं.