बिग बॉस का घर अपने नए-नए कांसेप्ट और कंटेस्टेंट्स के चुनाव के लिए जाना जाता है. बिग बॉस का घर एक और वजह के लिए भी जाना जाता है और वह है कंटेस्टेंट्स के आपसी विवाद और लड़ाई-झगड़े. इसी क्रम में आज हम आपको कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहा रहे हैं जिनसे बिग बॉस का पूरा घर ही नफरत करता था.


1) गौतम गुलाटी



बिग बॉस के सीजन 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी पहले ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनसे इस सीजन में मौजूद सभी लोग नफरत करते थे. गौतम शो में ज़्यादातर समय साइड लाइन ही रहे और बिग बॉस की ही एक अन्य कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना से उनके झगड़ों ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. हालांकि, शो से इतर दर्शकों ने गौतम को काफी पसंद किया था जिसके चलते वह सीजन 8 के विजेता बने थे.


2) बानी



एमटीवी रोडीज से फेमस हुईं बानी, बिग बॉस के सीजन 10 में नज़र आई थीं. शो के दौरान उन्हें घर वालों की उपेक्षा झेलनी पड़ी थी. आपको बता दें कि शो के अन्य कंटेस्टेंट्स से बानी के झगड़ों के चलते भी पूरा घर उनके खिलाफ खड़ा हो गया था. यहां तक कि बिग बॉस के घर में उनके इकलौते दोस्त गौरव चोपड़ा भी उनसे दूर हो गए थे.


3) सुरभि राणा



बेहद गुस्सैल प्रवत्ति की कंटेस्टेंट सुरभि बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा थीं. सुरभि बेवजह घर के अन्य सदस्यों से उलझती रहतीं थीं और उनपर अपनी खीज निकालती थीं जिसके चलते उन्हें घर में कोई पसंद नहीं करता था.


4) करणवीर बोहरा 



बिग बॉस के 12वें सीजन में ही नज़र आए करणवीर बोहरा से भी घर के लोगों का मनमुटाव था. दरअसल, शो की शुरुआत में करणवीर की श्रीसंथ और दीपिका के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी हालांकि बाद में इनके बीच मनमुटाव काफी बढ़ता चला गया था.