आज हर कोई मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है. देश में लोग अपने-अपने तरीके से मां को ये खास दिन भई विश कर रहे हैं. इस लिस्ट में कई फिल्मी शख्सियतों का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी मां को खास शब्दों में ये स्पेशल दिन विश किया है. उन्होंने अपनी मां की बहुत पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, इसके साथ उन्होंने एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
कंगना रनौत ने मदर्स डे के खास मौके पर बताया कि उनकी मां ने भी संघर्ष में बहुत सहयोग किया है, लेकिन उनकी मां के सवाल भी सबकी मां की तरह बिल्कुल अलग और ममता से भरे होते थे. कंगना ने लिखा, 'प्यारी मां. जब मैंने घर छोड़ा था तो नहीं पता था कि अचानक दुनिया में अंधेरा छा जाएगा'
कंगना ने आगे लिखा, 'कभी-कभी घर पर फोन करने पर पापा कई सवाल पूछते थे, भाई-बहनों को अपने डाउट होते थे. लेकिन जब भी आपसे बात होती थी आप एक ही सवाल पूछती थीं, कुछ खाया बेटा? तुम्हारे लिए खाना कौन बनाता है? तुम्हें खाना कहां से मिलता है? मां तुम अक्सर मुझे भावुक कर देती हो.'
कंगना बोलीं, 'उस निराशा के समय में मैंने खुद को संभाला और याद दिलाया कोई मायने नहीं रखता कि तुम्हारे आस-पास क्या होता है. एक व्यक्ति है जो हमेशा मुझे प्यार करेगा और जो मुझे हमेशा लड़ने और खुद को स्थापित करने की हिम्मत देता है.' ये कोई पहली बार नहीं है जब कंगना ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Kapil Sharma के शो पर Virat Kohli ने किया था खुलासा, ऐसे बनी थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड
Neliima Azeem ने अपने तलाक पर कहा- Shahid सिर्फ 3.5 साल का था जब मैं पंकज कपूर से अलग हुई