Watch: शादी के बाद वायरल हो रहा है Mouni Roy का आफ्टर पार्टी डांस, गर्ल गैंग के साथ टेबल पर खड़ी होकर नई नवेली दुल्हन ने लगाए जमकर ठुमके
Mouni Roy dance: ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप लॉन्ग गाउन में ये नई नवेली दुल्हन टेबल पर चढ़ चढ़ कर नाचती दिखीं.

Mouni Roy After Dance Party: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में छाईं हैं. मिसेज नांबियार बनकर शादी के बाद मौनी रॉय ने ऑफ्टर पार्टी में जमकर ठुमके (Mouni Roy Dance Video) लगाए हैं. अपनी गर्ल गैंग के साथ मौनी का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ है. शादी के जश्न में डूबी मौनी ने अपनी शादी में खूब मस्ती की. उनकी शादी के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. लेकिन इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप लॉन्ग गाउन में ये नई नवेली दुल्हन टेबल पर चढ़ चढ़ कर नाचती दिखीं.
इमरान खान के एम्प्लीफायर गाने पर मौनी और उनकी गर्ल गैंग ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं. इस वीडियो को देख फैंस मौनी पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. मौनी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. और मौनी के फैंस भी इस वीडियो को जमकर शेयर करने लगे हैं.
View this post on Instagram
वहीं शादी के बाद पहली बार मौनी रॉय का शादीशुदा लुक देखने को मिला है. मौनी शादी के बाद पहली बार सूट सलवार में नहीं बल्कि ग्रीन टाइट फिटेड शाइनी गाउन में नजर आईं है. ग्रीन गाउन में मिसेज नंबियार किसी मरमेड से कम नहीं लग रहीं थीं. मौनी के लुक को और खास बनाता दिखा मौनी की मांग में सजा सिंदूर और मेहंदी से सजे हाथों में चूड़ा.
मौनी और सूरज ने गुरुवार की सुबह मलयालमी और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से धूमधाम से शादी की. मौनी ने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. वैसे तो मौनी रॉय (Mouni Roy) को कई दफा टीवी शोज और फिल्म में दुल्हन बनते हुए देखा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

