Mouni Roy ने कुछ इस तरह खिलाया शेर को खाना, इंटरनेट पर वायरल हुआ Video
इस वीडियो में मौनी रॉय बिना किसी डर के अपने हाथों से सफेद शेर को खाना खिलाती दिख रही हैं. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह नियमित तौर पर अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
इस बार मौनी रॉय ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिस देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में मौनी रॉय बिना किसी डर के अपने हाथों से सफेद शेर को खाना खिलाती दिख रही हैं. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 174,915 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
मौनी राय ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, “यह सिर्फ 10 महीने का है. मैं डरी हुई थीं लेकिन मिलकर काफी खुशी भी हुई.”
बात करें वर्कफ्रंट की तो मौनी रॉय आलिया भट्ट- रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मौनी रॉय एक विलेन के किरदार में नजर आएंगी.
टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. वह फिल्म 'मेड इन चाइना' में भी नजर आ चुकी हैं. इसमें उनके साथ एक्टर राजकुमार राव भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें:
Nora Fatehi ने अवॉर्ड शो में Ankita Lokhande और Ananya Pandey को सिखाया ऐसा डांस