बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने अपने डांस से भी धूम मचाई थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हाल ही में उनका एक वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है जिसे सोशल मीडिया पर कई बार देखा जा रहा है. मौनी राय इन दिनों आगरा में छुट्टियां मनाने पहुंची और आगर में ताज महल का दीदार करती दिखी. एक्ट्रेस ने ताज महल के सामने एक वीडियो बनाई जिसमें वो आफरीन गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं.
इन दिनों वह अपने स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ताजमहल (Taj Mahal) के सामने अपना ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं. इस वीडियो को मौनी राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक 70,000 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है. मौनी ने वीडियो में पिंक साड़ी को कैरी किया हुआ हैं. इस दौरान मौनी रॉय का लुक और स्टाइल तारीफ के काबिल है.
मौनी रॉय को हाल ही में वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में देखा गया था. मौनी रॉय ने काफी समय के बाद वेब सीरीज में डेब्यू करते देखा गया. मौनी रॉय स्टारर ये सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है. मौनी राय को आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में देखा गया था. इसी के साथ मौनी रॉय जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा.