एक्ट्रेस मौनी रॉय कुछ समय पहले अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में थीं. शादी के बाद जहां काफी दिनों तक उनकी साड़ी, सूट पहने और सिंदूर-चूड़ियों से सजी तस्वीरें वायरल हो रही थीं, तो वहीं अब अदाकारा अपने पुराने अंदाज में वापसी करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, हाल ही में मौनी रॉय ने अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है. इसमें वह आसमानी रंग के वन शोल्डर क्रॉप टॉप और नॉटिंग वाली मीनी स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जहां वह सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में मौनी मरमेड स्टाइल में जमीन पर लेटी कातिलाना पोज दे रही हैं. इस आउटफिट में मौनी का वेस्ट लाइन पोर्शन बखूबी हाईलाइट हो रहा है.
मिनिमल मेकअप में अदाकारा ने मिडिल पार्टेड ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी किया है. आप देख सकते हैं उनकी यह तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गई हैं और फैंस उनके इस कातिलाना अंदाज पर दिल हारते दिखाई दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन देखें तो साफ हैं कि मौनी की यह कातिलाना अदाएं हर किसी के दिलों पर वार कर रही हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. मौनी अपने किसी प्रोजेक्ट के कारण बेशक कम ही चर्चा में रहती हों, लेकिन उनकी स्टाइलिश अदाओं ने हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचा है.
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं मौनी
वैसे आपको बता दें कि पिछले काफी समय से मौनी अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
यह भी पढ़ें-
Holi 2022: टीवी की इन हसीनाओं पर छाया होली का सुरूर, कुछ इस अंदाज में कर डाली जश्न की तैयारी