Watch: हनीमून से लौट आए Mouni Roy और Suraj Nambiar, एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखे न्यूलीवेड कपल
Mouni Suraj Video: पिछले कुछ दिनों से मौनी रॉय और सूरज नांबियार कश्मीर में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे थे. अब अपने खूबसूरत व सुहावने सफर का आनंद लेकर यह न्यूलीवेड कपल अपने शहर लौट आए हैं.
![Watch: हनीमून से लौट आए Mouni Roy और Suraj Nambiar, एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखे न्यूलीवेड कपल mouni roy suraj nambiar kashmir honeymoon mumbai airport couple post wedding trip Watch: हनीमून से लौट आए Mouni Roy और Suraj Nambiar, एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखे न्यूलीवेड कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/e0dd29ef008452c880f656b1205ff2a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mouni Suraj Back To Mumbai: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार सक्रीय हैं. उनकी अलग-अलग तस्वीरें हर घंटे सुर्खियां बटोर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस अपने पति के साथ कश्मीर की बर्फिली वादियों का लुत्फ उठा रही थीं. अब इस न्यूली वेडेड कपल को एयरपोर्ट पर देखा गया है.
दरअसल, मौनी रॉय और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) अपने सुहावने सफर से लौट आए हैं. कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में यह न्यूली वेड कपल 3 से 4 दिनों तक ठहरे थे. अब अपने हनीमून (Mouni Suraj Honeymoon) के खूबसूरत सफर को एन्जॉय कर दोनों अपने शहर मुंबई आ गए हैं. एयरपोर्ट पर कपल को एक साथ स्वैग के साथ आते देखा गया. जहां सूरज व्हाइट टी शर्ट, ओपन ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लू जींस में स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं इस दौरान मौनी रेड लाइनिंग वाले ब्लैक ट्रैकसूट में गजब की स्टाइलिश नजर आई हैं. अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स और ओपन हेयर्स के साथ पूरा किया है.
View this post on Instagram
यही नहीं एक्ट्रेस ने हाथों में अपने सुहाग की लाल चूड़ियां भी पहनी हुई हैं, जिसकी झलक उनके स्लीव से नजर आ रही है. एयरपोर्ट पर दोनों ने पैपराजी को खूब पोज दिए. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं. मालूम हो कि, यह कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बीते 27 जनवरी को गोवा में एक भव्य समारोह में मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने जिंदगी भर के लिए एक दूसरे को अपना हम सफर चुन लिया. कपल की शादी साउथ इंडियन और बंगाली रीति-रिवाज (Mouni South Indian and Bengali Wedding) के साथ हुई. वहीं हल्दी और मेहंदी के फंक्शन 26 जनवरी से ही शुरू हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Raveena Tandon पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे एक्ट्रेस के पिता और निर्देशक Ravi Tandon
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)