Mouni Roy-Suraj Nambiar Sangeet: शादी के बाद मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के साथ लगाए ठुमके, संगीत सेरेमनी में लगा दी स्टेज पर आग
Mouni Roy Suraj Nambiar Dance Video: शादी के बाद मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार मे संगीत सेरेमनी आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खूब डांस और मस्ती की.

Mouni Roy Dance Video: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मौनी और सूरज ने 27 जनवरी को गोवा में साथ फेरे लिए हैं. दोनों ने मलयालमी और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की है. शादी के बाद मौनी और सूरज ने संगीत सेरेमनी (Sangeet Ceremony) आयोजित की थी. मौनी और सूरज ने संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मौनी और सूरज से साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया. जिसे देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है. मौनी ने भी संगीत में सभी के साथ खूब डांस किया.
मौनी रॉय ने अपने दोस्तों रोहित शेट्टी और प्रतीक उतेकर के साथ स्टेज पर डांस किया. तीनो ने बॉलीवुड के टॉप गानों पर डांस करके स्टेज पर आग लगा दी. तीनो ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना के तुमसे मिलकर दिल का क्या हाल गाने पर डांस किया. तीनों के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अर्जुन बिजलानी के साथ किया डांस
मौनी ने अपने संगीत सेरेमनी पर खूब डांस किया है. उन्होंने अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ देसी गर्ल गाने पर भी डांस किया. मौनी और अर्जुन के मूव्स देखकर हर कोई वहां सीटी बजाने लगा. मौनी और अर्जन के डांस का वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया है.
View this post on Instagram
संगीत में काटा केक
सूरज और मौनी के संगीत सेरेमनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मौनी और सूरज केक काटते नजर आ रहे हैं और उनके आस-पास दोस्त और रिश्तेदार खड़े हैं. केक काटते वक्त मौनी और सूरज ने एक-दूसरे को किस भी किया.
View this post on Instagram
संगीत सेरेमनी में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने गोल्डन लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सूरज ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

