Watch: घुटनों के बल चलती दिखीं Mouni Roy, वीडियो शूट करते हुए धड़ाम से गिरी ये परी
Mouni dreamy vacation: ऐसी ही एक और वीडियो मौनी (Mouni Roy) ने हनीमून से आने के बाद शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
![Watch: घुटनों के बल चलती दिखीं Mouni Roy, वीडियो शूट करते हुए धड़ाम से गिरी ये परी Mouni Roy Suraj Nambiyar Honeymoon Gulmarg Wedding Photos couple goals naagin Watch: घुटनों के बल चलती दिखीं Mouni Roy, वीडियो शूट करते हुए धड़ाम से गिरी ये परी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/5fb71d585d8348e5e01203d735e4ab32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mouni Roy Honeymoon : कश्मीर की वादियों में मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (suraj Nmabiar) अपना हनीमून मनाने पहुंचे थे. लेकिन हनीमून में बर्फीली चादर पर मौनी रॉय अपने घुटनों के बल चल कर पति के पास आने की कोशिश कर रही थी. हाल ही में मौनी रॉय ने अपने हनीमून की कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. मौनी ने हनीमून की रोमांटिक तस्वीरों को धड़ल्ले से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गर्मा गर्म मैगी से लेकर बर्फीले झरने की हर एक झलक मौनी ने अपने फैंस को दिखाई है. ऐसी ही एक और वीडियो मौनी ने हनीमून से आने के बाद शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
दरअसल इस वीडियो में मौनी रॉय और सूरज नांबियार स्नोफॉल का लुफ्त उठाने के लिए बर्फीली पहाड़ी की चोटी पर पहुंचे. एक दूसरे के प्यार में डूबे इस कपल ने बर्फ में खूब मस्ती की. इस वीडियो की पहली क्लिप में सूरज ये रंगीन नजारा शूट करते दिखे तो मौनी रॉय घुटनो के बल चलकर जल्दी से अपने पति के पास आ खड़ी हुईं.
View this post on Instagram
तो वहीं अगली क्लिप में वीडियो को शूट करते करते मौनी खुद बर्फीली चादर पर फिसल गई. इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि मौनी ने अपने हनीमून को खूब एंजॉय किया है. स्नोफॉल के बीच काला चश्मा लगाए मौनी का स्वैग काफी कूल था. पानी की बूंदे भी इस मौसम में झटके से बर्फ बनती दिखीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा - अप टू स्नो गुड... मौनी की ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर तो कर ही रहे हैं. साथ ही लाइक्स और कमेंट्स की लगातार बौछार भी कर रहे हैं. ये कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं ये 'स्वर मल्लिका' Radha Mangeshkar? जिनके सबसे ज्यादा करीब थीं Lata Mangeshkar
Watch: हनीमून से लौट आए Mouni Roy और Suraj Nambiar, एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखे न्यूलीवेड कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)