Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar के साथ हिट फिल्में दे चुकी है Moushumi Chatterjee, दर्दनाक घटना ने दिया था सदमा!
Moushumi Chatterjee Life Facts: 1967 में आई बंगाली फिल्म बालिका बधु (Balika Badhu) मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की पहली फिल्म मानी जाती है.
![Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar के साथ हिट फिल्में दे चुकी है Moushumi Chatterjee, दर्दनाक घटना ने दिया था सदमा! Moushumi Chatterjee gave hit films with Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar, she entered in films after getting married Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar के साथ हिट फिल्में दे चुकी है Moushumi Chatterjee, दर्दनाक घटना ने दिया था सदमा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/19e7f172baa0d87b9bc1b85e06c3d58c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moushumi Chatterjee Facts: 70 और 80 के दशक में कई अभिनेत्रियों की बॉलीवुड में एंट्री हुई. इसमें अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) का नाम भी शामिल है. मौसमी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही. मौसमी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. यहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई और परिवरिश हुई. 1967 में आई बंगाली फिल्म बालिका बधु (Balika Badhu) मौसमी की पहली फिल्म मानी जाती है.
इस फिल्म के बाद मौसमी के बाद कई फिल्मों के ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई लेकिन वो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी. हालांकि, फिल्मों में काम करना ही उनकी किस्मत में था लेकिन जब वो दसवीं क्लास में थीं तो उनकी करीबी पारिवारिक मेंबर मरने की कगार पर थीं जिनकी अंतिम इच्छा ये थी कि वो मौसमी को दुल्हन के रूप में देख पाएं. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए मौसमी की शादी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी (Jayant Mukherjee) से कर दी गई.
इसके बाद मौसमी परिणीता, अनिंदिता जैसी फिल्मों में दिखीं. बॉलीवुड में उन्होंने शादी के बाद कदम रखा और अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मी जोड़ी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), विनोद खन्ना (Vinod Khanna) से लेकर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ बनी और फिल्में हिट भी हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसमी इतनी ज्यादा इमोशनल हैं कि रोने-धोने वाले सीन्स वह बिना आंखों में ग्लिसरीन लगाए ही कर लेती थीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो जयंत से शादी के बाद मौसमी कम उम्र में ही दो बेटियों पायल और मेघा की मां बन गई थीं. कुछ सालों पहले मौसमी की बेटी पायल का बेहद कम उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इस दर्दनाक घटना से 73 साल की हो चुकीं मौसमी टूट गईं और उन्हें इतना गहरा सदमा लगा जिससे वो अब तक उबरने में नाकाम रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)