15 साल की उम्र में शादी, 18 साल में बनीं मां, कुछ ऐसी रही है Moushumi Chatterjee की ज़िंदगी!
Moushumi Chatterjee Movies: बात यदि फ़िल्मी करियर की करें तो मौसमी की पहली फिल्म 1967 में आई बंगाली भाषा की फिल्म बालिका बधु (Balika Badhu) थी.
Moushumi Chatterjee Life Facts: बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की जिनके बारे में इंडस्ट्री में यह मशहूर था कि वे इतनी ज्यादा इमोशनल थीं कि बिना ग्लिसरीन लगाए रो लिया करतीं थीं. आज हम मौसमी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जानेंगे जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. मौसमी की पढ़ाई लिखाई और परवरिश भी कोलकाता में ही हुई थी. बात यदि फ़िल्मी करियर की करें तो मौसमी की पहली फिल्म 1967 में आई बंगाली भाषा की फिल्म बालिका बधु (Balika Badhu) थी. आपको बता दें कि फिल्म बालिका बधु के बाद मौसमी को कई फ़िल्में ऑफर होना शुरू हो गई थी.
बात करें यदि पर्सनल लाइफ की तो मौसमी की शादी भी बड़ी फ़िल्मी स्टाइल में हुई थी. असल में मौसमी के घर के एक बुजुर्ग फैमिली मेंबर की अंतिम इच्छा थी कि वे एक्ट्रेस को दुल्हन के रूप में देखना चाहते हैं. ऐसे में परिवार के इस मेंबर की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए मौसमी की शादी 15 साल की उम्र में ही हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी (Jayant Mukherjee) के साथ करवा दी गई थी.
आपको बता दें कि मौसमी ने बॉलीवुड में शादी के बाद ही कदम रखा था और तब उनकी उम्र 19 साल थी. 18 साल की उम्र में मौसमी मां भी बन चुकी थीं. उनकी चर्चित फिल्मों की यदि बात की जाए तो उसमें अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल हैं.
आपको बता दें कि शादी से मौसमी के घर दो बेटियों पायल और मेघा का जन्म हुआ था. हालांकि, एक लंबी बीमारी के चलते पायल का आज से कुछ साल पहले निधन हो गया था. कहा जाता है कि पायल के निधन के बाद से आज तक मौसमी बेटी को खोने के सदमे से उबर नहीं पाई हैं.
जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं Deepika Padukone, मदद को आगे आए थे रणबीर कपूर!