70-80 के दौर की इस पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी ने उनकी आंखों के सामने तोड़ दिया था दम, आज तक नहीं भुला पाई हैं वो सदमा!
बॉलीवुड में मौसमी चटर्जी ने अपने दौर की कई हिट फिल्मों में काम किया है, इन फिल्मों में अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर, मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी हिट फ़िल्में शामिल थीं.
70 और 80 के दौर की फेमस एक्ट्रेस रहीं मौसमी चटर्जी अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ खासकर अपने बच्चों के चलते सुर्ख़ियों में रही थीं. जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम अपने दौर की इस बेहतरीन एक्ट्रेस के बारे में आपको बताएंगे. मौसमी चटर्जी की पढ़ाई लिखाई कलकत्ता शहर में हुई थी. मौसमी ने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है.
बॉलीवुड में मौसमी चटर्जी ने अपने दौर की कई हिट फिल्मों में काम किया है, इन फिल्मों में अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर, मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी हिट फ़िल्में शामिल थीं. बड़े पर्दे पर मौसमी ने राजेश खन्ना से लेकर विनोद मेहरा और जितेंद्र से लेकर संजीव कुमार तक के साथ जोड़ी बनाई थी. इन सभी स्टार्स के साथ मौसमी चटर्जी की जोड़ी को काफी सराहा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें मौसमी इतनी उम्दा कलाकार थीं कि इमोशनल सीन्स बिना ग्लिसरीन लगाए कर लेती थीं.
कहते हैं कि मौसमी इमोशनल सीन्स में इस कदर डूब जाती थीं कि कैमरे के सामने रियल में रोने लगती थीं. बात यदि मौसमी की पर्सनल लाइफ की करें तो एक्ट्रेस की शादी प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से हुई थी. इस शादी से मौसमी को दो बेटियां पायल और मेघा हुई थीं. आपको बता दें कि मौसमी की लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक साल 2019 में हुए एक हादसे ने सबकुछ बदलकर रख दिया था.
दरअसल, मौसमी की बेटी पायल का लंबी बीमारी के चलते बेहद कम उम्र में ही निधन हो गया था. इस घटना के चलते मौसमी सुर्ख़ियों में तो रही हीं साथ ही कहते हैं कि इस तरह अचानक बेटी के चले जाने से मौसमी और गहरा झटका भी लगा जिससे वो अब तक नहीं उबर पाई हैं.