Feels Like Home 2 Review In Hindi: कॉलेज के दिन सबके दिल के काफी करीब होते हैं और कॉलेज के दोस्त भी. कॉलेज और कॉलेज के दोस्तों की खट्टी मीठी यादों पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. ऐसी ही एक और वेब सीरीज आई है जो मजेदार भी है और फ्रेश भी और ये है लायंसगेट प्ले की फील्स लाइक होम सीजन 2. इसका पहला सीजन काफी पसंद किया गया था और जब पहला सीजन हिट हो तो दूसरे से उम्मीद बढ़ जाती है. तो आपको बताते हैं कि क्या आपको ये सीरीज देखनी चाहिए.
कहानी
फील्स लाइक होम सीजन 2 में कहानी पहले सीजन से आगे बढ़ी है लेकिन नए अंदाज में, जिसमें दोस्ती, तकरार, प्यार और दिल टूटने का एहसास समेत कई जज्बात शामिल हैं. जिंदगी को बेफिक्र अंदाज में जीने वाले लक्ष्य (प्रीत कमानी) को पहली बार सच्चा प्यार होता है, लेकिन दिक्कत ये है कि जिससे प्यार होता है वो उसके बेस्ट फ्रेंड की गर्लफ्रेंड है. वहीं, समीर (अंशुमन मल्होत्रा) अपने डर से निकल नहीं पाता और सच्चाई से भाग रहा है. दूसरी तरफ अविनाश (विष्णु कौशल) के अपने ही मसले हैं और वो उनसे निपट नहीं पा रहा है. जबकि, इन सब में सबसे छोटा अखिल (मिहिर आहूजा) अपने टूटे हुए सपने की वजह से एक अलग ही कशमकश में है.
लक्ष्य अपने और महिमा (इनायत सूद) के साथ अपने रिश्ते को अविनाश के सामने जाहिर करना चाहता है लेकिन कर नहीं पाता, आखिरकार जब सच्चाई सामने आती है तब दोनों की दोस्ती क्या मोड़ लेती है यह देखना काफी दिलचस्प है. वहीं, क्रिकेटर बनने के सपने को पीछे छोड़ अखिल नशा करना शुरू कर देता है , जबकि समीर जो द्रिति (हिमिका बोस) का दोस्त से भी कुछ ज्यादा है उसके सपोर्ट के बावजूद अपने पापा के डर को पीछे छोड़ नहीं पाता. हालांकि, सभी की जिंदगी में एक टर्न आता है और चीजे वहां से नया मोड़ लेती हैं.
इस सीरीज का हर एपिसोड कुछ नया लेकर आया है. आप कहानी से खुद को जोड़ते हैं. आपको अपने कॉलेज के दिन याद आते हैं और यही इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है.
एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो प्रीत ने एक बार फिर कमाल का काम किया है, हालांकि इस बार अपनी बेफिक्री नहीं बल्कि समझदारी की वजह से उनकी एक्टिंग अच्छी लगती है. जबकि अविनाश के किरदार ने विष्णु ने फिर अपनी अलग तरह की एक्टिंग दिल जीता है. मिहिर और अंशुमन ने भी अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है. लीड एक्ट्रेसेस इनायत ने कम स्क्रीन टाइम के बावजूद अपनी छाप छोड़ी है. जबकि, हिमिका का कड़क अंदाज सबका दिल जीतता है.
ये सीरीज अपनी फ्रेश कहानी के साथ दोस्ती, प्यार और ड्रामा के कॉम्बिनेशन की वजह से अच्छी लगती है. बात करें डायरेक्शन की तो साहिर रज़ा ने सीरीज को रियल टच दिया है. और दर्शको को अपनी तरफ खींचने के लिए वो सारे मसाले डाले हैं जो जरूरी हैं . तो अगर अपनी कॉलेज की जिंदगी को जीना चाहते हैं तो जरूर देखिए फील्स लाइक होम 2.
रेटिंग 5 में से 4 स्टार.