सीरीज - मर्जी
स्टारकास्ट - राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा, विवेक मुशरान और राजीव सिद्धार्थ
कहां देख सकते हैं- Voot Select
Ratings- 3.5 (***1/2)
हमारे देश में किसी भी महिला से संबंध बनाने के लिए उसकी मर्जी को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है. यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो आपके साथी का अधिकार हो जाता है आपसे संबंध बनाने का. वहीं, अगर कोई महिला खुले विचारों की हैं तो ये पहले ही मान लिया जाता है कि उस महिला का चरित्र खराब ही होगा.
साल 2016 में फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध चौधरी ने एक फिल्म बनाई थी 'पिंक'. इस फिल्म में ये समझाने की कोशिश की गई थी कि किसी भी महिला को उसके मर्जी के बिना छुआ नहीं जा सकता. अगर कोई महिला आपको मना कर रही है तो उसकी ना का मतलब सिर्फ ना ही है. लेकिन इस वेब सीरीज में इस ना के एक दूसरे पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है. पिंक में दिखाया गया कि लड़की की ना का मतलब ना है लेकिन अगर कोई ना कह ही ना पाए तो? क्या इस स्थिति में संबंध बनाने के लिए उसकी मर्जी की कोई अहमियत नहीं रह जाती? इन सभी सवालों के जवाब या यूं कहें कि जवाबों को ढूंढने का एक अलग नजरिया मिलेगा.
कहानी
ये कहानी है डॉक्टर अनुराग सारस्वत और समीरा चौहान की. दोनों ही शिमला में रहते हैं और जैसा कि नाम से जाहिर है अनुराग पेशे से डॉक्टर हैं. वहीं, समीरा एक टीचर है जो बेहद आजाद ख्यालों की है. अनुराग जो कि एक नामी डॉक्टर है, की बीवी की मौत हो चुकी है और उसका एक बेटा है. वहीं, समीरा की सगाई हाल ही में टूटी है.
अनुराग सारस्वत जो कि समाज में अपनी अच्छी छवि के चलते सबके चहेते हैं समीरा को पसंद करते हैं. वो खुलेआम अपनी इस भावना का इजहार भी करते हैं. इसी बीच एक दिन वो समीरा को डिनर के लिए इन्वाइट करते हैं. समीरा भी इंकार नहीं कर पाती और दोनों ही डिनर के लिए जाते हैं. इस दौरान दोनों साथ में एक खूबसूरत शाम बिताते हैं. अनुराग, समीरा को छोड़ने उसके घर जाते हैं और वहां दोनों साथ में थोड़ी शराब पीते हैं.
नशे में दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और संबंध बनाते हैं. लेकिन जब समीरा सुबह उठती है तो उसे कुछ अच्छा महसूस नहीं होता और वो कहती है कि अनुराग ने उसके साथ कुछ गलत किया है. उसे धीरे-धीरे कुछ चीजें याद आने लगती हैं और वो अनुराग पर बलात्कार का आरोप लगाती है. समीरा के आरोप लगाने के बाद जब उनका मेडिकल चेकअप होता है तो उसमें जोर-जबरदस्ती के कोई निशान नहीं मिलते. अब ऐसे में कोई भी समीरा की बात नहीं मानता. लेकिन समीरा लगातार ये कहती नजर आती है कि उस रात उन्होंने जो संबंध बनाए उसमें उनकी मर्जी नहीं थी.
अब पुलिस और बाकी लोगों के जेहन में लगातार ये सवाल है कि समीरा खुद ही अनुराग से मिलने गईं, उनके साथ शराब पी और फिर अपने घर भी लेकर गईं, साथ ही वो बिना किसी इंकार के संबंध बनाती नजर आती हैं. ऐसे में रेप का सवाल कहां उठता है? हर एक चीज की पहल तो समीरा ही करती दिख रही हैं. तो क्या समीरा चौहान झूठ बोल रही हैं या फिर इसमें अनुराग सारस्वत की कोई साजिश है ये जानने के लिए आपको 'मर्जी' वेब सीरीज देखनी होगी.
क्यों देखें
- रेप एक बहुत ही संजीदा मुद्दा है और हमारे देश में इस गंभीर मुद्दे को सही तरीके से पर्दे पर कम ही दिखाया जाता है. लेकिन इस सीरीज में रेप से जुड़े एक बेहद अहम मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है, जो इससे पहले किसी फिल्म या वेब सीरीज में दिखाया गया.
- राजीव खंडेलवाल पर्दे पर कम ही नजर आते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा साबित किया है कि वो यूं ही कोई प्रोजेक्ट अपने हाथ नहीं लेते. दर्शकों को राजीव का ये अवतार जरूर देखना चाहिए.
- वेब सीरीज में कई ट्विस्ट्स एंड टर्न्स हैं. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है और सीरीज आपको अंत तक बांधे रहती है.