The Brothers Sun Review: जेसन बॉर्न और जॉन विक वाला एक्शन हो और उसके साथ ह्यूमर की चाशनी. ये सब मिलाकर अगर किसी दर्शक को परोसा जाए तो ये उसके लिए किसी दावत से कम नहीं होगा. नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों के लिए बिल्कुल ऐसा ही एक शो परोसा है.


इस शो का नाम है 'द ब्रदर्स सन'. इस सीरीज में कूल एक्शन, हल्की कॉमेडी और कमाल की एक्टिंग और एक्शन स्किल वाले एक्टर्स का जमावड़ा है. इसका रिव्यू पढ़ने से पहले ये जान लीजिए कि आपको नो डाउट मजा आने वाला है.






कैसी है 'द ब्रदर्स सन'?
कहानी: कहानी के मामले में सीरीज काफी रीफ्रेशिंग है. कहानी अंडरवर्ल्ड की है जो 'जॉन विक' यूनिवर्स की तरह चलती है. कहानी अडंरवर्ल्ड की दुनिया और उसके उसूलों की है. इस दुनिया में कई 'घोस्ट' हैं. घोस्ट से मतलब वो लोग जो इस दुनिया को कंट्रोल करते हैं यानी काली दुनिया के बेताज बादशाह. इसी दुनिया में एक और घोस्ट फैमिली है 'सन फैमिली'. इस फैमिली पर हमले पर हमले शुरू हो गए हैं. इनकी सच्चाई दुनिया के सामने आने लगी है. ऐसे में इनका काम है खुद की फैमिली की जान बचाना और अपनी सल्तनत की रंगत को फिर से वापस लाना.


क्यों देखें?



  • अगर एक्शन देखने के शौकीन हैं, तो ये सीरीज आपको निराश नहीं करेगी. एक्शन देखते समय आपको 'जॉन विक' और 'जेसन बॉर्न' के कूल एक्शन सीक्वेंस आद आ जाएंगे. हर एक्शन को ऐसे कोरियाग्राफ किया गया है कि देखने के साथ-साथ आप बंधते जाएंगे.

  • पूरी सीरीज में एक्टिंग की सरताज मिशेल योह अपनी प्रतिभा दिखाती नजर आई हैं. अगर आप पहचान नहीं पा रहे हैं तो ये वही हैं जिन्होंने क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म 'एनीटाइम एनीव्हेयर ऑल एट वंस' में कमाल का काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

  • सीरीज में कॉमेडी वाला पार्ट ब्रूस (सैम ली) ने संभाला है. जो इसके पहले 'नेवर हैव आई एवर' में भी दिख चुके हैं. वो अंडरवर्ल्ड फैमिली के कमजोर मेंबर के तौर पर हंसाते हैं.

  • वहीं एक्शन वाला पार्ट संभाला है चार्ल्स (जस्टिन चैन) ने. वो एक साथ कई लोगों को पीटते दिखते हैं लेकिन कहीं भी वो नकली नहीं लगता. सब कुछ इतना ओरिजनल लगता है कि आप इनके एक्शन के कायल हो जाएंगे.

  • पूरी सीरीज में अजीब और ऑकवर्ड लगने वाली सिचुएशन में भी सबके चेहरे के भाव ऐसे लगते हैं मानो कि कुछ हुआ ही न हो. जैसे एक सीन का उदाहरण लेते हैं. बड़ा बेटा चार्ल्स एक शख्स को कुल्हाड़ी से मार देता है. घर आकर उनकी मां मामा सन कहती हैं 'ओफ्हो पूरा घर गंदा कर दिया'.


तो अगर आप बहुत दिनों से कुछ नया देखने का इंतजार कर रहे थे, जिसमें एक्शन का तड़का हो तो ये सीरीज आपके लिए ही है.


और पढ़ें: Aquaman And The Lost Kingdom Collection: सालार, डंकी और एनिमल को दुनियाभर में कमाई के मामले में पटखनी देने वाली फिल्म क्यों मानी जा रही असफल?