फिल्म ‘शोले’ की ‘मौसी’ की कहानी, इस घटना के बाद मिलना शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल!
ख़बरों की मानें तो लीला मिश्रा की शादी महज 12 साल की उम्र में राम प्रसाद मिश्रा नाम के व्यक्ति से हुई थी.
बॉलीवुड की एपिक फिल्म ‘शोले’ तो हम सबने देखी ही होगी. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आए थे. आज एक ऐसे ही किरदार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, ‘मौसी’ का यह किरदार एक्ट्रेस लीला मिश्रा ने निभाया था. फिल्म शोले के बाद लोग लीला को उनके असल नाम से कम और मौसी नाम से ज्यादा जानने लगे थे. आज हम बात एक्ट्रेस लीला मिश्रा की ही करेंगे और जानेंगे कि कैसे उन्हें फिल्मों में मां और मौसी आदि के किरदार मिलना शुरू हुए थे.
ख़बरों की मानें तो लीला मिश्रा की शादी महज 12 साल की उम्र में राम प्रसाद मिश्रा नाम के व्यक्ति से हुई थी. वहीं, लीला 17 साल की उम्र में मां भी बन गई थीं. बताया जाता है कि लीला के पति राम प्रसाद एक्टिंग के सिलसिले में मुंबई शिफ्ट हो गए थे और लीला भी उनके साथ आ गई थीं. मुंबई आने के बाद लीला को भी एक फिल्म का ऑफर मिला था.
लीला को इस फिल्म के लिए उस जमाने में 500 रुपए दिए गए थे जबकि उनके पति को 150 रुपए मिला करते थे. हालांकि, ठीक ढंग से एक्टिंग ना कर पाने के चलते लीला के हाथ से वो फिल्म जाती रही थी. कहते हैं कि लीला को फिल्मों के ऑफर तो बहुत आते थे लेकिन वे किसी भी मर्द को छूती नहीं थीं इसके चलते उनके हाथ से कई फ़िल्में निकल गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म में लीला को अपने साथ एक्टर शाहू मोदक को गले लगाना था लेकिन लीला इसके लिए तैयार नहीं हुईं. नतीजा यह निकला कि मेकर्स ने लीला को शाहू मोदक की मां का किरदार थमा दिया और यहीं से लीला की किस्मत बदल गई थी. अपने चार दशक लंबे फ़िल्मी सफ़र में लीला ने साइड्स रोल्स में ना सिर्फ पहचान बनाई बल्कि खूब नाम, सम्मान कमाया.
सिर्फ एक्टिंग की ही नहीं बल्कि डांस की भी क्वीन हैं अक्षरा सिंह, ये वीडियोज हैं इस बात का सबूत